Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने के आरोप में 77 लोग गिरफ्तार

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से अभी तक सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री डालने के मामले में कुल 34 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 10, 2019 21:10 IST
Ayodhya- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

लखनऊ। अयोध्या मामले पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने के बाद से अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में 77 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से अभी तक सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री डालने के मामले में कुल 34 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को ऐसे 22 मुकदमे दर्ज करके 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर डाली गई 4563 पोस्ट पर कार्रवाई हुई। अब तक ऐसी कुल 8275 पोस्ट पर कार्रवाई हुई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement