Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आजम खान की जमानत याचिका खारिज, पत्नी और बेटे सहित हिरासत में लिया गया

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की जमानत याचिका खारिज हो गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2020 14:07 IST
Azam Khan bail plea rejected sent in judicial custody- India TV Hindi
Azam Khan bail plea rejected sent in judicial custody

लखनऊ। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की जमानत याचिका खारिज हो गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फातिमा को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों को 2 मार्च तक जेल में  भेजा गया है। आजम खान उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया था और जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खां के जन्म के दो प्रमाणपत्र होने के मामले में BJP नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल जनवरी में आजम खान, फातिमा और अब्दुल्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में  पिछले साल अप्रैल में चार्जशीट दाखिल की थी। 

आजम खान, उनकी पत्नी फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को इस मामले में कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश दिए गए थे, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे थे और अंत में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।  

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement