Thursday, April 25, 2024
Advertisement

यूपी में हमारी सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएंगे, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्मा गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 08, 2021 16:14 IST
Akhilesh Yadav, Samajwadi Party national president- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Akhilesh Yadav, Samajwadi Party national president

नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्मा गई है। उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले जातीय जनगणना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना कभी नहीं कराएगी। बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों का हक मारा है। यादव ने कहा कि अगर यूपी में हमारी सरकार बनी तो जातीय जनगणना कराएंगे। दिल्ली वाले सिर्फ पिछड़ों की राजनीति कर रहे। पिछड़े और दलित ही वोट की लाठी मारेंगे। 

बीजेपी जातीय जनगणना कभी नहीं कराएगी- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सीएम को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए, जो मंत्री पद दिए जा रहे हैं वो वोट के लिए दिए जा रहे हैं।  बीजेपी ने लैपटॉप नहीं दिया क्योंकि सीएम नहीं चलाना जानते। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जातीय जनगणना कभी नहीं कराएगी। घोषणा पत्र में बीजेपी ने लैपटॉप देने का वादा किया था लैपटॉप नहीं दिया क्योंकि सीएम खुद चलाना नहीं जानते। 

'इनका विकास केवल विज्ञापन में है'

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी असली लड़ाई है कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाए। अगर उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाएगा तो सभी के भाग्य खुलेंगे। लेकिन ये पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विकास को रोक दिया। इन्हें विकास पसंद ही नहीं है? इनका विकास केवल विज्ञापन में है।

उत्तर प्रदेश में 'सपा-महान दल' की सरकार बनेगी : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने रविवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना की,साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी और सपा की सहयोगी पार्टी महान दल की सरकार बनेगी। ''महान दल ने ठाना है-सपा की सरकार बनाना है'' के नारों के बीच यादव ने रविवार को सपा मुख्यालय में महान दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''जो नारा आपने दिया है, उसे कई कार्यक्रमों में सुना गया है। कासगंज की ऐतिहासिक जनसभा में आपकी पार्टी की टोपी और आपका झंडा लहराता दिख रहा था और हम लोग किसानों के समर्थन में खड़े हुए थे। जो नारा वहां शुरू हुआ था, वह लखनऊ के करीब आ गया है।''

दरअसल कासगंज में इसी वर्ष मार्च माह में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ महान दल और सपा ने एक महापंचायत आयोजित की थी और उसी दिन अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि सपा और महान दल मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। यादव ने कहा,‘‘ अभी तक तो मैं 350 सीटों पर जीत की बात कह रहा था लेकिन महान दल से कार्यक्रम तय होने के बाद 400 सीट पर जीत पक्की हो गई है।’’

सपा प्रमुख ने राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को नकली केशव बताते हुए कहा कि असली केशव तो महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य हैं। उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा के लोग जातिवार जनगणना नहीं कराना चाहते हैं और हमारे-आपके बीच लड़ाई कराना चाहते, लेकिन अगर सपा की सरकार बनेगी तो यह जनगणना होगी।’’

यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ''क्या आपको लगता है कि वे योगी हैं, सोचो कि उनकी भाषा क्या है, उन्होंने नेताजी के बारे में क्‍या कहा। वैसे हम उस झगड़े में नहीं पड़ेंगे लेकिन असली लड़ाई यह है कि क्या उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा या नहीं, क्योंकि उन्होंने (योगी) विकास रोक दिया है और उनका विकास केवल विज्ञापनों में है।'' कार्यक्रम को महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी संबोधित किया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement