Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कांग्रेस ने दाखिल की अपनी विधायक अदिति सिंह को अयोग्य घोषित करने की याचिका

कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में जारी नोटिस का जवाब नहीं देने वाली रायबरेली से अपनी विधायक अदिति सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने संबंधी याचिका दाखिल की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 27, 2019 14:08 IST
कांग्रेस ने दाखिल की अपनी विधायक अदिति सिंह को अयोग्य घोषित करने की याचिका- India TV Hindi
कांग्रेस ने दाखिल की अपनी विधायक अदिति सिंह को अयोग्य घोषित करने की याचिका

लखनऊ: कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में जारी नोटिस का जवाब नहीं देने वाली रायबरेली से अपनी विधायक अदिति सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने संबंधी याचिका दाखिल की है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने बताया की पार्टी ने अदिति की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने संबंधी एक याचिका गत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंपी है। 

Related Stories

उन्होंने बताया कि अदिति को गत दो अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा आहूत विधानमंडल के विशेष सत्र में पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करते हुए सदन में उपस्थित होने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया। 

अदिति को उसके बाद दोबारा नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने उसका भी जवाब नहीं दिया। कांग्रेस के विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने कहा, “पार्टी ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दाखिल कर रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने को लेकर याचिका भेजी है। उन्होंने सरकार द्वारा यूपी विधानसभा में 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष सत्र का बहिष्कार करने के लिए पार्टी विप का अनादर किया था।“

इस याचिका में कहा गया है कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर यूपी सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र का बहिष्कार करने के लिए विप जारी किया था, जिसका अनादर करते हुए अदिति ने विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अदिति के पार्टी लाइन का उल्लंघन करने के चलते उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पार्टी के निर्णय से असहमति जताने के आरोप में गत रविवार को अपने 10 वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement