Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू में आसमान से बरस रही आग, IMD ने अगले 7 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

जम्मू में आसमान से बरस रही आग, IMD ने अगले 7 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

जम्मू में तापमान आमतौर पर 15 मई से 15 जून के बीच 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। हालांकि, आने वाले दिनों में यह और भी अधिक बढ़ सकता है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 28, 2024 19:31 IST, Updated : May 28, 2024 19:31 IST
summer day- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) जम्मू में भीषण गर्मी का दौर जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि जम्मू में अगले सात दिन तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था। यह क्षेत्र पिछले हफ्ते से अत्यधिक गर्मी की स्थिति का सामना कर रहा है तथा 16 मई से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है।

गर्मी से कब मिलेगी राहत?

विभाग द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया है, “अगले सात दिनों के दौरान जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी या गर्म और शुष्क मौसम की स्थिति से कोई राहत नहीं मिलेगी।” परामर्श में कहा गया है कि कश्मीर संभाग के अधिकांश हिस्सों और जम्मू संभाग के कुछ पहाड़ी इलाकों में 30 मई से दो जून तक मामूली राहत मिलने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि तीन से पांच जून के बीच फिर से भीषण गर्मी पड़ेगी। लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए विभाग ने भी निवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

मौसम विभाग के अधिकारी एस सी शर्मा ने कहा, “जम्मू में तापमान आमतौर पर 15 मई से 15 जून के बीच 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। हालांकि, आने वाले दिनों में यह और भी अधिक बढ़ सकता है।” (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

भीषण गर्मी से हो सकती है प्रीमैच्योर डिलीवरी, इस उम्र में मां बनने वाली महिलाओं को है खतरा, रिसर्च में खुलासा

ऐसे ही होगी गर्मी की छुट्टी, लड़कों ने हीट कंट्रोल करने के लिए बर्फ की सिल्ली पर लेटकर निकाला जुलूस - Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement