Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की नई लिस्ट जारी, जानें इस बार कितने हैं नाम

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP की नई लिस्ट जारी, जानें इस बार कितने हैं नाम

90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में में पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ऐसे में आज BJP की पहली लिस्ट आ गई है। बीजेपी ने इस बार पहली लिस्ट में सिर्फ 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Aug 26, 2024 12:38 IST, Updated : Aug 26, 2024 15:07 IST
pm modi jp nadda- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी ने पुरानी लिस्ट में संशोधन के बाद यह नई लिस्ट जारी की है। इससे पहले बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया। इसमें बदलाव करके बीजेपी ने इस बार पहली लिस्ट में सिर्फ 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

किसे कहां से मिला टिकट?

क्र. विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
1. पाम्पोर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
2. राजपोरा अर्शीद भट्ट
3. शोपियां जावेद अहमद कादरी
4. अनंतनाग पश्चिम मोहम्मद रफीक वानी
5. अनंतनाग अधिवक्ता सैयद वजाहत
6. श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा सोफी यूसुफ
7. शानगुस अनंतनाग पूर्व वीर सराफ
8. इन्दरवल तारिक कीन
9. किश्तवाड़ शगुन परिहार
10. पाडेर-नागसेनी सुनील शर्मा
11. भदरवाह दलीप सिंह परिहार
12. डोडा गजय सिंह राणा
13. डोडा पश्चिम शक्ति राज परिहार
14. रामबाण राकेश ठाकुर
15. बनिहाल सलीम भट्ट

4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है, उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

जम्मू कश्मीर में इस बार दिलचस्प मुकाबला

इस बार जम्मू कश्मीर के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां बीजेपी अकेले सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी भी फिलहाल अकेले ही मैदान में है जबकि इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी भी जम्मू कश्मीर चुनाव में किस्मत आजमा रही है।

2014 में हुए थे पिछले चुनाव

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब यह राज्य केंद्र शासित प्रदेश नहीं था। उस चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। बाद में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें-

उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी को बताया नकलची, कहा- 'कॉपी किया हमारा मेनिफेस्टो'

'अगर कांग्रेस-NC हमारा एजेंडा स्वीकार करने को है तैयार तो...', जानिए गठबंधन पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement