Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- ये हैरानी की बात नहीं

जम्मू कश्मीर: रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- ये हैरानी की बात नहीं

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये आतंकी हमला कोई हैरानी की बात नहीं है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 10, 2024 17:06 IST, Updated : Jun 10, 2024 17:45 IST
Omar Abdullah- India TV Hindi
Image Source : ANI उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले भी मैंने कहा है कि जिन इलाकों को हमने पूरी तरह से आतंकवाद से आज़ाद किया था वहां फिर से आतंकवाद देखने को मिल रहा है, यही हाल पूंछ, राजौरी और अब रियासी में है।'

उन्होंने कहा, 'यहां जो उपराज्यपाल की हुकूमत है वह आंखें बंद करके चलते हैं, इन इलाकों में हालात खराब हुए लेकिन इन लोगों को थोड़ी भी फिक्र नहीं हुई। जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते आए हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से कहते आए हैं कि यहां हालात सामान्य नहीं हैं, हमने हमेशा कहा कि धारा 370 के कारण यहां बंदूक नहीं आई लेकिन भाजपा वाले दावा कर रहे थे कि धारा 370 के कारण यह है। इस बंदूक को खामोश करने के लिए एक बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी।'

रियासी में क्या हुआ था?

जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकी हमले के समय बस में लगभग 50 लोग सवार थे। इनमें से कई घायल हुए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की आलोचना की है और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रविवार (9 जून) को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से ड्राइवर घबरा गया और बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement