Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Lok Sabha Elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती को कहा ‘लालची’, कश्मीर घाटी में दिलचस्प हुई सियासी लड़ाई

Lok Sabha Elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती को कहा ‘लालची’, कश्मीर घाटी में दिलचस्प हुई सियासी लड़ाई

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी की अनंतनाग-राजौरी सीट से PDP नेता महबूबा मुफ्ती के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कहा है कि यहां उनका मुकाबला सिर्फ एक सीट के लिए ‘लालची’ हो गए उनके दोस्त से है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 20, 2024 20:12 IST, Updated : Apr 20, 2024 21:55 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Election 2024, Election 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE NC नेता उमर अब्दुल्ला और PDP नेता महबूबा मुफ्ती।

पुलवामा: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि उनकी पार्टी अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में एक ऐसे दोस्त के खिलाफ चुनाव लड़ रही है जो एक लोकसभा सीट के लिए ‘लालची’ बन गया है। अब्दुल्ला ने PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के दक्षिण कश्मीर की सीट से चुनाव लड़ने का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए यह बात कही। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस सीट से अपने वरिष्ठ गुर्जर नेता मियां अल्ताफ को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर सीट पर लड़ाई बीजेपी से नहीं है। दुर्भाग्य से, वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस का मुकाबला हमारे एक मित्र से है जो कुछ दिन पहले तक हमारे साथ था।’

PDP ने घाटी की सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, उन्होंने एक सीट के लालच में हमें छोड़ दिया। कम से कम दक्षिण कश्मीर में हमारा मुकाबला बीजेपी या उसकी ‘B’ या ‘C’ टीम से नहीं है।’ उन्होंने श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। NC और PDP विपक्षी INDI अलायंस का हिस्सा हैं। वे ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन’ का भी हिस्सा थे जिसका गठन अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद किया गया था। NC द्वारा PDP के लिए एक भी सीट छोड़े बिना कश्मीर घाटी में सभी 3 निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा किए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया।

‘भगवान ने चाहा तो NC सभी 3 सीटें जीतेगी’

PDP ने भी बाद में तीनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी घाटी में संसदीय चुनाव सीधे तौर पर नहीं लड़ रही है, बल्कि वह ‘अपनी पार्टी’ और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (PC) जैसे दलों का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा,‘बीजेपी चुनाव लड़ रही है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि उनके पास अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं है, वे ‘क्रिकेट के बल्ले’ (अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न) और ‘सेब’ (पीसी का चुनाव चिह्न) पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि बीजेपी यहां किसका समर्थन करती है, लेकिन उनके जीतने की कोई संभावना नहीं है। मुझे उम्मीद है कि भगवान ने चाहा तो NC सभी 3 सीटें जीतेगी।’

रैना ने कहा, जम्मू की दोनों सीटें जीतेगी बीजेपी

अब्दुल्ला ने NDA के 400 का आंकड़ा पार करने के बीजेपी के दावे से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि नतीजों के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि लद्दाख सीट उनके हाथ से फिसल रही है। उन्होंने कहा,‘कल हुए मतदान के बाद ऐसा लगता है कि वे उधमपुर सीट नहीं बचा पाएंगे। देखते हैं कि जम्मू सीट पर भी क्या होगा।’ बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उनकी पार्टी को जम्मू में दोनों सीट पर जीत मिलने का दावा किया है। इस बारे में सवाल किए जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं रैना को याद दिला दूं कि जम्मू सीट पर अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement