
पहलगाम: पहलगाम के पर्यटन स्थल जो 23 अप्रैल तक पर्यटकों से गुलजार हुआ करते थे, अब वीरान पड़े हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। खूबसूरत पर्यटन स्थल पर ऐसी वीरानी दिख रही है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पर्यटकों पर हुए हमले के बाद यहां का हर शक्स रोता नजर आ रहा है।
पहलगाम जाने से बच रहे हैं पर्यटक
इंडिया टीवी से बात करते हुए यहां के होटल व्यवसायी, टट्टू मालिक और आम लोगों ने कहा कि हम तबाह हो गए हैं। सारी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। इस हमले से सिर्फ हम ही नहीं बल्कि हमारा पूरा परिवार सदमे में है। जो कुछ भी हुआ वह इंसानियत के खिलाफ है। धर्म के खिलाफ है। इस घटना से पर्यटन खत्म हो गया है।
एक अन्य होटल व्यवसायी ने कहा कि जब यह घटना हुई तो हमारा होटल पर्यटकों से भरा हुआ था। वे पूरी रात रोते रहे। हम भी उनके साथ थे और अगले दिन हमने उन्हें यहां से विदा कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे होटल में 40 लोग काम करते थे, उन सभी की नौकरी चली गई है।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। जब से पर्यटकों पर हमला हुआ है तब से टूरिस्ट यहां आना बंद कर दिए हैं। हमले से पहले होटल भरा हुआ था अब सब खाली हो गया है।
पहलगाम के लोगों ने कहा कि हम पयर्टकों को संदेश देना चाहते हैं कि वे यहां आएं और रहें। वे हमारे भाई हैं। किसी को डरने की जरुरत नहीं है।
पहलगाम की जो तस्वीरें गुरुवार को सामने आई, उससे वहां के लोग परेशान हैं। पर्यटन स्थल पर अब कोई नहीं जा रहा है। इसकी वजह से रोजगार प्रभावित हो रहा है।
पहलगाम की खूबसूरत वादियों को देखने वाला अब कोई नहीं है। हर किसी के मन में डर पैदा हो गया है। इसलिए अभी लोग जाने से बच रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने क्या कहा यहां सुनें