Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. राजौरी में रहस्यमयी मौतों की जांच अभी भी जारी, सील की गई बावड़ी; तैनात रहेगी पुलिस

राजौरी में रहस्यमयी मौतों की जांच अभी भी जारी, सील की गई बावड़ी; तैनात रहेगी पुलिस

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी तरीके से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब इस मामले में गांव में मौजूद एक बावड़ी को सील कर दिया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 20, 2025 06:44 am IST, Updated : Jan 20, 2025 06:44 am IST
सील की गई बावड़ी।- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सील की गई बावड़ी।

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के एक सुदूर गांव में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई। ये मौतें किस वजह से हुई हैं, इसका कोई पता नहीं चल सका है। वहीं मौत होने की वजह की जांच के बीच, अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में बावड़ी के पास घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक झरने के पानी में कुछ कीटनाशक पाए गए हैं। इसके साथ ही बावड़ी के पास 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों के तैनात रहने का आदेश दिया गया है। बताया गया है कि बावड़ी में कीटनाशकों की मौजूदगी पाई गई है।

बावड़ी के पास तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

अतिरिक्त उपायुक्त (कोटरांका उपखंड) दिल मीर ने राजौरी जिले के बधाल गांव में बावड़ी की घेराबंदी करने और वहां चौबीस घंटे दो से तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का आदेश दिया है। अतिरिक्त उपायुक्त मीर ने एक आदेश में कहा, ‘‘बधाल गांव के बावड़ी से लिए गए पानी के नमूनों में कुछ कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। उक्त बावड़ी की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि गांव की आदिवासी आबादी इस बावड़ी के पानी को इकट्ठा कर सकती है। इसलिए तहसीलदार खवास यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ग्रामीण किसी भी हालत में इस बावड़ी के पानी का उपयोग न करे।’’

अमित शाह ने टीम बनाने का दिया आदेश

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बधाल गांव में मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रहे मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से आखिरी यासमीन कौसर की भी मौत हो गई। कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई थी। गांव में दो परिवारों के नौ अन्य सदस्यों की मौत 7 से 12 दिसंबर के बीच हो गई थी। 

एलजी ने दी जानकारी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने मौतों की जांच की लेकिन सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है। गृह मंत्री ने अंतर-मंत्रालयी विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है और वे यहां पहुंच गए हैं।’’ मरीजों ने अस्पतालों में भर्ती होने के कुछ दिनों के भीतर मरने से पहले बुखार, दर्द, मतली और चेतना में कमी आने की शिकायत की थी। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

महाकुंभ मेला: राष्ट्रपति, PM मोदी, गृहमंत्री आएंगे कुंभ, सीएम योगी ने जारी किए विशेष दिशा-निर्देश

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल, आतिशी सहित 40 नेता करेंगे प्रचार, AAP के स्टार प्रचारकों की देखें लिस्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement