Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. NEET यूजी पेपर लीक केस: CBI ने हजारीबाग के स्कूल प्रिंसिपल को कस्टडी में लिया, उससे पहले की घंटों पूछताछ

NEET यूजी पेपर लीक केस: CBI ने हजारीबाग के स्कूल प्रिंसिपल को कस्टडी में लिया, उससे पहले की घंटों पूछताछ

CBI ने बुधवार को हजारीबाग के OASIS स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, डिप्टी वाइस प्रिंसिपल, कुछ टीचर्स एवं NTA के कुछ स्टाफ से पूछताछ की। इसके अलावा स्कूल के स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया था, जो 5 मई यानी एग्जाम के दिन स्कूल में मौजूद थे।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Malaika Imam Published : Jun 26, 2024 23:12 IST, Updated : Jun 26, 2024 23:15 IST
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कार्रवाई- India TV Hindi
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कार्रवाई

सीबीआई (CBI) ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को कस्टडी में लिया है। टीम ने हजारीबाग में उनसे घंटों पूछताछ की और इसके बाद उन्हें अपने साथ लेकर रवाना हो गई। इसके अलावा सीबीआई ने वाइस प्रिंसिपल, डिप्टी वाइस प्रिंसिपल, कुछ टीचर्स और एनटीए के कुछ स्टाफ से भी पूछताछ की है। स्कूल के स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया था, जो 5 मई यानी एग्जाम के दिन स्कूल में मौजूद थे। वहीं, स्कूल के कुछ टीचर्स और स्टाफ को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा नूतन कलौनी के कोरियर कंपनी के कुछ लोग जो 3 मई को मौजूद थे उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। नूतन कलौनी कोरियर कंपनी के दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को गई थी, लेकिन वहां ताला लगा मिला।

4 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी 

सीबीआई ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई वक्तव्य नहीं दिया है। एहसान उल हक को एनटीए ने नीट-यूजी परीक्षा के लिए हजारीबाग में सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया था। उन्हें हजारीबाग शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने और नियमों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके पहले पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) टीम ने पटना के रामकृष्ण नगर क्षेत्र से अधजला प्रश्न पत्र बरामद किया था। इस प्रश्न पत्र के सीरियल नंबर की जांच से पता चला कि यह हजारीबाग के मंडई रोड में ओएसिस स्कूल स्थित एग्जाम सेंटर का है। इस मामले की जांच शुरू करने के बाद सीबीआई की टीम मंगलवार को हजारीबाग पहुंची।

SBI बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए

इस टीम ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से उनके घर और स्कूल में मंगलवार और बुधवार को पूछताछ की। बाद में सीबीआई टीम उन्हें अपने साथ लेकर रवाना हो गई। सीबीआई की टीम ने बुधवार को एसबीआई के हजारीबाग स्थित उस ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जहां प्रश्न पत्र रखे गए थे। यहां के अफसरों से भी पूछताछ की गई है। इसके पहले बिहार ईओयू की जांच में यह बात सामने आई थी कि हजारीबाग में प्रश्न पत्र कूरियर कंपनी के एक रिमोट एरिया स्थित सेंटर पर पहुंचे थे और इसके बाद प्रश्न पत्रों के ट्रंक बैंक तक ई-रिक्शा से पहुंचाए गए थे। बैंक में भी प्रश्न पत्रों को रिसीव करने से लेकर उनके रखरखाव में लापरवाही की बात कही जा रही है। 

सूचना है कि सीबीआई की टीम जल्द ही रांची और देवघर भी पहुंच सकती है। ईओयू की जांच में यह बात सामने आई है कि प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने वाला गैंग रांची से ऑपरेट किया जा रहा था। यहां मेडिकल पीजी के स्टूडेंट्स से प्रश्न पत्रों को हल करवाकर पटना भेजा गया था। इस मामले में ईओयू ने झारखंड के देवघर शहर से 6 युवकों को हिरासत में लिया था। बाद में इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी युवक बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं, जो देवघर में मजदूर बनकर किराए के मकान में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement