Thursday, April 25, 2024
Advertisement

SUPER 30 के आनंद कुमार ने गरीब बच्चों को मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराने वाली ‘जिंदगी फाउंडेशन’ संस्था की तारीफ की

‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने भुवनेश्वर के एक संगठन ‘जिंदगी फाउंडेशन’ की तारीफ की है, जो गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कराता है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 01, 2020 14:38 IST
Anand Kumar - India TV Hindi
Anand Kumar 

नई दिल्ली। ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने भुवनेश्वर के एक संगठन ‘जिंदगी फाउंडेशन’ की तारीफ की है, जो गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कराता है। ऐसे ही वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कराने के लिए कुमार ने दो दशक पहले ‘सुपर 30’ की स्थापना की थी। सूत्रों ने बताया कि कुमार हाल ही में भुवनेश्वर गए थे और उन्होंने ‘जिंदगी’ कार्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। कुमार ने जिंदगी फाउंडेशन की स्थापना करने वाले अजय बहादुर सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुपचाप तरीके से हो रही बड़ी क्रांति के लिए कई अजय बहादुर सिंह की जरूरत है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement