Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Glamanand Supermodel India 2018: तनिष्क भोसले ने मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया

Glamanand Supermodel India 2018: तनिष्क भोसले ने मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया

ग्लैमआनंद सुपर मॉडल इंडिया ने सीजन-2018 के विजेताओं का ऐलान कर दिया है। तनिष्क भोसले ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता, देविका वैद को मिस इंडिया अर्थ का खिताब मिला, वहीं दीपिका शर्मा ने मिस इंडिया मल्टीनेशनल का ताज अपने नाम किया।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 19, 2018 17:18 IST
Miss India Earth- India TV Hindi
Miss India Earth

नई दिल्ली: ग्लैमआनंद सुपर मॉडल इंडिया ने सीजन-2018 के विजेताओं का ऐलान कर दिया है। तनिष्क भोसले ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता, देविका वैद को मिस इंडिया अर्थ का खिताब मिला, वहीं दीपिका शर्मा ने मिस इंडिया मल्टीनेशनल का ताज अपने नाम किया।

श्वेता परमार को पहली रनरअप और सिमरन शर्मा दूसरी रनरअप रहीं। प्रतियोगिता की 23 फाइनलिस्ट्स में से विजेताओं को चुना गया। सोमवार रात हुई प्रतियोगिता के जजों में निखिल आनंद (चेयरमैन, ग्लैमआनंद एंटरटेनमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड), वरुण कत्याल (डर्मेटोलॉजिस्ट), डॉ. अमित खरकनी और मनु बोरा शामिल थे। (मलाइका अरोड़ा-श्रद्धा कपूर के बाद आलिया भी आईं इस ड्रेस में नजर, इसकी कीमत उड़ा देगी होश )

विजेता तनिष्क ने कहा "मैं प्रतियोगिता से जुड़े हर व्यक्ति के प्रति आभारी हूं, जिसने इस यात्रा में योगदान दिया है। मैं अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।"

मिस इंडिया अर्थ देविका वैद ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, इस जीत के सही हकदार मेरे माता-पिता हैं। मुझे खुशी है कि मैं एक छोटे से शहर से यहां तक पहुंची हूं। मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं। "(स्त्री की सक्सेस पार्टी में में लगा ग्लैमरस का तगड़ा, श्रृद्धा कपूर ने रेड ड्रेस में ढाया कहर )

वहीं, इंडिया मल्टीनेशनल 2018 दीपिका शर्मा ने कहा, "अगर आप अपने आप पर भरोसा रखें तो समझ लीजिए कि आपने आधी कामयाबी हासिल कर ली है।"

पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल अंकिता कुमार ने मिस इंडिया इंटरनेशनल को ताज पहनाया। पूर्व मिस इंडिया अर्थ शान सुहास कुमार ने मिस इंडिया अर्थ को ताज पहनाया और मिसेज रेखा बोहरा ने मिस इंडिया मल्टीनेशनल को ताज पहनाया।

ग्लैमआनंद एंटरटेनमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन निखिल आनंद ने कहा, "यह मंच लड़कियों को अपने सपने साकार करने के लिए रास्ता दिखाता है। मैं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

देविका छह अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच फिलीपीन्स में आयोजित मिस अर्थ प्रतियोगिता में, तनिष्क 20 अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच जापान के टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल में और दीपिका 28 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच नई दिल्ली में आयोजित मिस मल्टीनेशनल में हिस्सा लेंगी।

(इनपुट आईएएनएस)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement