Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बालों को भी पिलाएं नारियल पानी, कुछ ही दिनों में लहराने लगेंगी रूखी बेजान जुल्फें

Coconut Water For Hair: नारियल का तेल ही नहीं नारियल पानी भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों में नारियल पानी लगाने से रूखे और बेजान बाल सिल्की हो जाएंगे। जानिए कैसे बालों में लगाएं नारियल पानी?

Bharti Singh Written By: Bharti Singh
Updated on: March 21, 2024 17:55 IST
बालों के लिए नारियल पानी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बालों के लिए नारियल पानी

नारियल पानी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक साबित होता है। नारियल पानी में विटामिन और मिनरल की मात्रा काफी ज्यादा होती है। जिससे बालों की सेहत में सुधार आता है। अक्सर लोग नारियल तेल से बालों की मसाज करते हैं। जिससे बाल घने, लंबे और मजबूत बनते हैं। नारियल लेत बालों के स्कैल्प को भी हेल्दी बनाता है। ठीक उसी तरह नारियल पानी से बालों और स्कैल्प की मसाज करने से भी फायदा होता है। बालों में नारियल पानी लगाने से काफी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आइये जानते हैं बालों में कैसे करें नारियल पानी का इस्तेमाल और इससे क्या फायदा मिलता है?

डैंड्रफ के लिए बालों में कैसे लगाएं नारियल पानी?

  • फ्रेश नारियल जो आप पीते हैं उसे अपने बालों में भी लगा सकते हैं।
  • इसके लिए करीब आधा कप नारियल पानी आपको लेना होगा।
  • नारियल पानी को एक कटोरी में निकाल लें और  चम्मच शहद मिला लें।
  • अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर तेल की तरह से मसाज करते हुए लगा लें।
  • अब इसे बालों में 20-25 मिनट तक लगाए रखें और फिर सादा पानी से धो लें।
  • अगर आपने शैंपू नहीं किया है तो आप बालों को किसी माइल्ड शैंपू से भी धो सकते हैं।
  • इस तरह हफ्ते में 2-3 बार नारियल पानी का इस्तेमाल बालों में किया जा सकता है।
  • इससे बाल मुलायम हो जाएंगे और डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।

 

शाइनी बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें नारियल पानी?

  • बालों के झड़ने और दो मुंहे होने की समस्या को दूर करने में भी नारियल पानी असरदार काम करता है।
  • इसके लिए आपको करीब आधा कप ताजा नारियल का पानी लेना है।
  • 4-5 बादाम रात में भिगो दें और सुबह इनका एक बारीक पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद नारियल पानी में इस पेस्ट को मिला लें और बालों के साथ स्कैल्प की मसाज करें।
  • आधा घंटे तक इसे बालों में लगाकर रखें और फिर शैंपू की मदद से बालों को धो लें।
  • हफ्ते में 1-2 बार ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में एकदम सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement