Thursday, May 16, 2024
Advertisement

पन्ना रत्न है फायदेमंद, लेकिन पहनने से पहले जान ले यें बात

धर्म डेस्क: पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। इसे अनेक नामों से जाना जाता है। जैसे कि फारसी में जमरन. संस्कृत में मरकत मणि और अंग्रेजी में एमराल्ड कहा जाता है। यह हल्का से गहरा

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 11, 2016 22:59 IST
panna stone
panna stone

अगर कोई रोगी हो तो इसे पहनने से वह बलवर्धक, अरोग्यदायक और सुख देने वाला होता है। जिस घर में पन्ना होता है वहां अन्न-धन की वृद्धि, सुयोग्य संतान और भूत प्रेत की बाधा शांत होती है। सांप का भय भी नहीं रहता। नेत्र रोगों के लिए पन्ना बहुत लाभदायक है। इस रत्न को पांच मिनट सुबह सुबह एक गिलास पानी में घुमाएं और फिर आंखों पर वो पानी छिड़का जाए तो आंखों को लाभ मिलता है।

जानिए कब करना चाहिए इस धारण

  • अगर इसे मिथुन लग्न वाले धारण करें तो पारिवारिक परेशानियों से राहत मिल सकती है। साथ ही माता की सेहत ठीक रहती है।
  • कन्या लग्न वाले लोग भी इसे पहनकर व्यापार, पिता, नौकरी, शासकीय कार्यों में लाभ पा सकते हैं। अगर इस लग्न वाले बेरोजगार है तो इसे वह इस रत्न को धारण करें। इससे उन्हे जल्द फायदा मिल जाएगा।
  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध नीच मीन राशि का हो तो वह भी पन्ना पहन सकते हैं।
  • अगर किसी व्यक्ति के जन्म लग्न में बुध छठे, आठवें, 12वें भाव में हो तो वे पन्ना पहन सकते हैं।
  • बुध अगर सप्तमेश होकर दूसरे भाव में हो नवमेश चतुर्थ भाव में हो, एकादशेश होकर छठे भाव में हो तो पन्ना अवश्य पहनना चाहिए।
  • बुध शुभ स्थान का स्वामी होकर अष्टम भाव में हो तो पन्ना पहनना शुभ रहता है।
  • अगर बुध धनेश होकर नवम भाव में हो, तृतीयेश होकर दशम भाव में हो, चतुर्थेश सुखेश होकर आय एकादश स्थान में हो तो पन्ना पहनना अत्यंत लाभकारी होता है।
  • अगर बुध, मंगल, शनि और राहु या केतु के साथ स्थिति हो तो पन्ना जरुर पहनें।
  • अगर बुध पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना जरूर पहनना चाहिए।
  • बुध अगर लग्नेश होकर चतुर्थ, पंचम या नवम भाव में शुभ ग्रहों के साथ हो तो पन्ना हितकर रहेगा।
  • बुध की महादशा या अंतरदशा चल रही हो तो पन्ना अवश्य पहनें।
  • अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में शुभ भाव 2, 3, 4, 5, 7, 9, 10 और 11वें भाव का स्वामी होकर छठे भाव में हो तो पन्ना पहनना अच्छा रहेगा।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement