Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

करना चाहते हैं भूटान की 'अद्भुत यात्रा', IRCTC लाया आपके लिए खास पैकेज

अगर आपका मूड भी भूटान जाना का है तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम है 'अद्भुत भूटान'। पढ़ें पूरी डिटेल।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 04, 2020 14:19 IST
Bhutan Tour Package , Irctc- India TV Hindi
Bhutan Tour Package Irctc

साल 2020 में आप कोई यादगार ट्रिप करना चाहते है। जो आपको प्रकृति के सबसे करीब ले जाए। ऐसे में आप हिमालय की गोद में बसा भूटान की ओर रुख कर सकते है। नेपाल और चीन के बीच बसा भूटान की खूबसूरती देखकर आपकी थकान बिल्कुल छूमंतर हो जाएगी। आपको बता दें कि खुशहाली के मामले में दुनिया में यह 8वें स्थान में है। यहां पर अधिक लोग नहीं रहने के कारण यह जगह आपको एक अलग ही एकांत देगी। अगर आप भागदौड़ भरी लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर आराम से चैन लेना चाहते हैं तो आपके लिए भूटान बेस्ट जगह है। 

अगर आपका मूड भी भूटान जाना का है तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम है 'अद्भुत भूटान'। जिसमें आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा। 5 रात और 6 दिन के इस टूर की शुरुआत 25 मार्च 2020 से होगी। 

adbhut bhutan tour packagae, irctc

adbhut bhutan tour packagae

टूर पैकेज की डिटेल

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूरिज्म पैकेज की शुरुआत 52600 रुपए में सिंगल की है। इसके साथ ही 47,400 रुपये से डबल शेयरिंग और 42350 रुपए में ट्रिपल शेयरिंग है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए है। यह ट्रिप दिल्ली से शुरू होगी।

New Year 2020 का स्वागत कीजिए शानदार वादियों में, घूमने के बेस्ट प्लेस ये रहे

adbhut bhutan tour packagae

adbhut bhutan tour packagae

कहां-कहां घूमेंगे
पहला दिन 25 मार्च: आप दिल्ली से फ्लाइट के द्वारा 'पेरु' एयरपोर्ट पहुंचेगे। जहां से आपको आईसीआरसीटी का एक व्यक्ति बताएगा कि आप भूटान में क्या कर सकते है और क्या नहीं। इसके बाद आपको 'थिम्पू' जाया जाएगा जोकि एयरपोर्ट से 70 किमी दूर है। आप रास्ते में खूबसूरत वादियों के नजारे लेते हुए होटल पहुंचेगे और आराम करेंगे। 

दूसरा दिन 26 मार्च 2020
ब्रेकफास्ट करने के बाद आपको थिम्पू की साइटिंग के लिए ले जाया जाएगा। इसके साथ ही वहां मौजूद मंदिर, बुद्धा प्वाइंट आदि दिखाए जाएगे। इसके बाद शाम को शाम को होटल में आकर डिनर करेंगे। 

तीसरा दिन 27 मार्च 2020
तीसरे दिन हम थिंपू का होटल छोड़कर पुनाखा की ओर रुख करेंगे। जहां पर आप पुनाखा वैली, हिमालय की रेंज के खूबसूरत नजारे देखेंगे। इसके अलावा आप यहां पर चिमि लखांग टेंपल, पुनाखा दज़ोंग आदि देखेंगे। 

चौथा दिन 28 मार्च 2020
होटल में ब्रेकफास्ट करने के बाद पेरु की ओर रुख करेंगे। जहां आप पहुंचकर लंच करेंगे और मार्केट घूमने के साथ नजारे देखेंगे। इसके साथ ही पेरु में नेशनल म्यूजियम, किछु लखंग आदि देखेंगे। 

पांचवा दिन 29 मार्च 2020
पांचवे दिन आप ब्रेकफास्ट करने के बाद फेमस टाइगर नेस्ट टेंपल देखने के लिए पहाड़ी चढ़ेंगे।

छठा दिन 30 मार्च 2020
सुबह जल्दी होटल से चेकआउट करके पेरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से आप दिल्ली की फ्लाइट पकड़ेगे।

कैसे करें टिकट
आप IRCTC की टूरिज्म वेबसाइट में जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन जाकर टिकट करा सकते हैं।  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement