
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है। बारिश के बाद मई में मौसम सुहाना हो गया है। तेज हवा और लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिसकी वजह से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। इस मौसम में आप कहीं घूमने जाने का भी प्लान बना सकते हैं। वैसे भी मई के दूसरे सप्ताह में लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। सरकारी दफ्तर और स्कूलों की पूरे 3 दिन की छुट्टियां पड़ रही है। मई के दूसरे सप्ताह में बैंक भी पूरे तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। 10 मई को शनिवार, 11 मई को रविवार की छुट्टी और 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है। ऐसे में आप लॉन्ग वीकेंड में कहीं पहाड़ों का रुख कर सकते हैं। इसके लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने पार्टनर, दोस्त और फैमिली के साथ दिल्ली एनसीआर से पास इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
मई के दूसरे सप्ताह में लॉन्ग वीकेंड पर बना लें घूमने का प्लान
भीमताल- नैनीताल से कुछ दूरी पर भीमताल है। दिल्ली से भीमताल 298 की दूरी किमी की है। बारिश में ये झील और भी सुंदर हो जाती है। आसमान में नीले बादल और झमाझम बारिश में आप घूम सकते है।अपने पार्टनर के साथ लांग ड्राइव में गरम-गरम भुट्टे खा सकते हैं।
मसूरी- अगर आपको क्राउड पसंद है तो आप मसूरी की ओर रुख कर सकते हैं। दिल्ली से मसूरी की दूरी 285 किमी की है। मसूरी सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक है।जहां आजकल काफी भीड़ भी होती है। आप भट्टा फॉल्स, कैंप्टी फॉल्स और रोपवे राइड्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग भी किया जा सकता है।
मानेसर- दिल्ली से 54 किमी दूरी पर स्थित मानेसर बारिश में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। अगर आप दोस्तों के साथ, पार्टनर या फिर परिवार के साथ रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, जोर विंग और एयर राइफल शूटिंग करना चाहते हैं तो फिर आपको यहां जाना चाहिए। मानेसर में इसके अलावा सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी भी काफी फैमस है। इस बर्ड सेंचुरी में आपको 200 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति देखने को मिलेगी।
ऋषिकेश- आजकल ऋषिकेश सबसे पसंदीदा जगहों में शुमार है। दिल्ली से इसकी दूरी महज 259 किमी है। यहां जाकर आप सबसे पहले मां गंगा की आरती, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, हॉट एयर बैलून और क्लिफ जंपिंग कर सकते हैं। गंगा नदी में राफ्टिंग का आपको एक अलग भी अनुभव मिलेगा।