Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Karwa Chauth: अब मेहंदी जिहाद का विवाद, हिंदू संगठनों की अपील- 'गैर हिंदुओं से मेहंदी न लगवाएं'

Karwa Chauth: अब मेहंदी जिहाद का विवाद, हिंदू संगठनों की अपील- 'गैर हिंदुओं से मेहंदी न लगवाएं'

Karwa Chauth: मध्य प्रदेश में अब मेहंदी जिहाद का विवाद सामने आ गया है। हिंदू संगठनों ने महिलाओं से अपील की है कि वे गैर हिंदुओं से मेहंदी न लगवाएं। आइए जानते हैं इस विवाद के बारे में विस्तार से।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 10, 2025 03:54 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 04:00 pm IST
mp karwa chauth mehandi jihad- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPORTER एमपी में अब मेहंदी जिहाद का बवाल।

देश में अब हर त्योहार के साथ एक नया विवाद भी जुड़ने लगा है। मध्य प्रदेश में नवरात्र में गरबा जिहाद का मुद्दा उठा और अब करवा चौथ पर मेहंदी जिहाद पर विवाद शुरू हो गया है। संतों और हिंदू संगठनों की ओर से अपील की जा रही है कि हिंदू महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगवाएं तो केवल अपने धर्म के लोगों से। करवा चौथ के दिन पतियों की लंबी उम्र के लिए महिलाएं उपवास रखती हैं, सजती-संवरती हैं और हाथों में मेहंदी रचाती हैं। हालांकि, इस बार मेहंदी सिर्फ रंग नहीं भर रही बल्कि विवाद का नया रंग भी चढ़ा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

भोपाल हिंदू समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हिंदू महिलाओं से अपील की है कि गैर हिंदुओं को कलाई पकड़ाएंगे तो वह कुछ गलत कर सकते हैं। व्यवहार, त्योहार और व्यापार उन्हीं से हो जो हमारा सनातन धर्म मानते हो। सनातन धर्मियों के हाथ में कलाई पकड़ होगी तो कोई दिक्कत नहीं होगी। रक्षा की गारंटी वह भाई लेगा लेकिन जिहादी के हाथ में अगर कलाई पकड़ होगी तो हो सकता है उसके मन में गंदगी भरी हो। फलों में थूक रहे हो, प्रसाद में थूक रहे हो, माला में थूक रहे हो, रोटी में थूक रहे हो, भंडारे में थूक रहे हो। थूक जिहाद जग जाहिर है, अगर मेहंदी में थूक दिया तो हमें नहीं पता चलेगा।

कहां से शुरू हुई विवाद?

दरअसल, हिंदू महिलाओं के गैर हिंदुओं से मेहंदी ना लगवाने के मेहंदी जिहाद अभियान की शुरुआत उज्जैन के दादू आश्रम के महामंडलेश्वर ज्ञान दास ने की। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति गैर हिंदुओं से मेहंदी ना लगवाएं, इससे लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है। इसके बाद भोपाल के हिंदू संगठनों ने भी बाकायदा एक टीम बनाकर ऐसे लोगों को जो गैर हिंदू है और मेहंदी लगाते हैं पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा भी सामने आए और कहा कि मेहंदी सनातन की लगाओ, जो करवा चौथ मनाते ही नहीं है उनसे मेहंदी लगाओगे तो वह न जाने कौन सी मेहंदी लगा जाएंगे। उनसे सावधान रहना चाहिए।

महिलाओं ने क्या कहा?

भोपाल में महिलाएं भी कहते नजर आईं कि गैर हिंदुओं से मेहंदी नहीं लगवाना चाहिए। अपना पैसा अपने लोगों के पास ही रहना चाहिए। वहीं, इस मामले पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि महाराज भी सामने आए और कहा कि जिसको जिससे मेहंदी लगवानी है लगवाने दें। यह उनकी निजी इच्छा है। इस मामले में धार्मिक कट्टर वाद सामने नहीं आना चाहिए।

ये भी पढे़ं- 'सड़क पर बदतमीजी करोगे तो ऐसा इंजेक्शन लगाएंगे कि उल्टी दस्त करते फिरोगे', बैतूल की घटना पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

चोरों ने गायब कर दिया करोड़ों का सोना, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की अनोखी कहानी कर देगी हैरान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement