देश में अब हर त्योहार के साथ एक नया विवाद भी जुड़ने लगा है। मध्य प्रदेश में नवरात्र में गरबा जिहाद का मुद्दा उठा और अब करवा चौथ पर मेहंदी जिहाद पर विवाद शुरू हो गया है। संतों और हिंदू संगठनों की ओर से अपील की जा रही है कि हिंदू महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगवाएं तो केवल अपने धर्म के लोगों से। करवा चौथ के दिन पतियों की लंबी उम्र के लिए महिलाएं उपवास रखती हैं, सजती-संवरती हैं और हाथों में मेहंदी रचाती हैं। हालांकि, इस बार मेहंदी सिर्फ रंग नहीं भर रही बल्कि विवाद का नया रंग भी चढ़ा दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
भोपाल हिंदू समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हिंदू महिलाओं से अपील की है कि गैर हिंदुओं को कलाई पकड़ाएंगे तो वह कुछ गलत कर सकते हैं। व्यवहार, त्योहार और व्यापार उन्हीं से हो जो हमारा सनातन धर्म मानते हो। सनातन धर्मियों के हाथ में कलाई पकड़ होगी तो कोई दिक्कत नहीं होगी। रक्षा की गारंटी वह भाई लेगा लेकिन जिहादी के हाथ में अगर कलाई पकड़ होगी तो हो सकता है उसके मन में गंदगी भरी हो। फलों में थूक रहे हो, प्रसाद में थूक रहे हो, माला में थूक रहे हो, रोटी में थूक रहे हो, भंडारे में थूक रहे हो। थूक जिहाद जग जाहिर है, अगर मेहंदी में थूक दिया तो हमें नहीं पता चलेगा।
कहां से शुरू हुई विवाद?
दरअसल, हिंदू महिलाओं के गैर हिंदुओं से मेहंदी ना लगवाने के मेहंदी जिहाद अभियान की शुरुआत उज्जैन के दादू आश्रम के महामंडलेश्वर ज्ञान दास ने की। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति गैर हिंदुओं से मेहंदी ना लगवाएं, इससे लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है। इसके बाद भोपाल के हिंदू संगठनों ने भी बाकायदा एक टीम बनाकर ऐसे लोगों को जो गैर हिंदू है और मेहंदी लगाते हैं पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा भी सामने आए और कहा कि मेहंदी सनातन की लगाओ, जो करवा चौथ मनाते ही नहीं है उनसे मेहंदी लगाओगे तो वह न जाने कौन सी मेहंदी लगा जाएंगे। उनसे सावधान रहना चाहिए।
महिलाओं ने क्या कहा?
भोपाल में महिलाएं भी कहते नजर आईं कि गैर हिंदुओं से मेहंदी नहीं लगवाना चाहिए। अपना पैसा अपने लोगों के पास ही रहना चाहिए। वहीं, इस मामले पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि महाराज भी सामने आए और कहा कि जिसको जिससे मेहंदी लगवानी है लगवाने दें। यह उनकी निजी इच्छा है। इस मामले में धार्मिक कट्टर वाद सामने नहीं आना चाहिए।
चोरों ने गायब कर दिया करोड़ों का सोना, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की अनोखी कहानी कर देगी हैरान