बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल में RSS के जिला प्रचारक के साथ मारपीट के बाद बवाल हुआ। बैतूल के मुलताई में पथराव और आगजनी हुई है। हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने का घेराव किया तो मुस्लिम संगठनों के लोगों ने भी प्रदर्शन किया। बैतूल की घटना पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि अपराध किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा। अपराधी के हाथ पांव चौराहे पर तोड़े जाएंगे।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपराधियों को दी चेतावनी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर बदतमीजी करोगे तो बाबा साहब अंबेडकर का इंजेक्शन ऐसा लगेगा की उल्टी दस्त करते फिरोगे। बीजेपी विधायक ने कहा कि यह तनाव पैदा करना चाहते दुकानों को जलाकर दरकार दहशत पैदा करना चाहते हैं। यह गुंडागर्दी जमाना चाहते हैं। कान खोल कर सुन लो अपराध किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा। किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। अपराधी के चौराहे पर हाथ पांव तोड़े जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर चौराहे पर तुम बदतमीजी करोगे...अगर चौराहे पर राहगीरों के साथ मारपीट करोगे चौराहे पर ही पिटोगे। चौराहे पर ही कार्रवाई होगी। इसलिए प्रेम से समझाना चाहते हैं.. सड़क सबके लिए है। सड़क पर सब चल सकते हैं लेकिन सड़क पर चलने के पहले सहनशीलता लाना जरूरी है...।
बैतूल बवाल के मामले में बड़ा एक्शन
वहीं, बैतूल बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बैतूल के एसपी ने दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। मुलताई के थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। ऐतिहातन शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, शहर में अब शांति है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।