Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: इंतजार खत्म हुआ, CM मोहन यादव बोले- 21 दिसंबर को होगी भोपाल मेट्रो की शुरुआत

मध्य प्रदेश: इंतजार खत्म हुआ, CM मोहन यादव बोले- 21 दिसंबर को होगी भोपाल मेट्रो की शुरुआत

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल को पहली मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो की शुरुआत होगी।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 08, 2025 11:49 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 11:51 pm IST
Mohan Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE मोहन यादव

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर को भोपाल से भोपाल मेट्रो की शुरुआत होगी। सीएम मोहन यादव ने खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में ये बात कही है। बता दें कि कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए पहले ही ग्रीन सिग्नल दे चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को पहली मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोमवार को खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में प्रेस से चर्चा करते हुए यह बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो की शुरुआत 21 दिसंबर को होगी।

​मुख्यमंत्री ने कहा, "21 तारीख को भोपाल में मेट्रो ट्रेन समेत विकास की कुछ और सौगातें जनता को दिलाई जाएंगी।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसके अलावा, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के समापन के अवसर पर दो लाख करोड़ रुपये के उद्योगों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा।

​बता दें कि मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए पहले ही 'ग्रीन सिग्नल' दे चुके हैं। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व में CMRS टीम ने 12 से 15 नवंबर के बीच तीन दिनों तक डिपो, ट्रैक और ट्रेन का गहन निरीक्षण किया था, जिसमें मेट्रो के नट-बोल्ट तक की जांच की गई थी। हालांकि, भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश आना अभी तय नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि बीते कई महीनों से भोपालवासियों को इस पल का इंतजार था। अब जब इसकी तारीख की घोषणा हो गई है, तो शहरवासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। खुद सीएम मोहन यादव की घोषणा के बाद जनता को यकीन है कि तय समय पर मेट्रो शुरू हो जाएगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement