Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एक और विवाद में फंसे पंडित प्रदीप मिश्रा, तुलसीदास जी को 'गंवार' बताने पर आपत्ति; पुलिस में शिकायत

एक और विवाद में फंसे पंडित प्रदीप मिश्रा, तुलसीदास जी को 'गंवार' बताने पर आपत्ति; पुलिस में शिकायत

पंडित प्रदीप मिश्रा अपने बयानों के कारण लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। बीते दिनों राधा रानी पर बयान देकर आक्रोश झेल रहे प्रदीप मिश्रा मिश्रा अब गोस्वामी तुलसीदासजी पर दिए गए अपने ताजा बयान से राम भक्तों के निशाने पर हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 26, 2024 13:05 IST, Updated : Jun 26, 2024 13:05 IST
pandit pandeep mishra- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पंडित प्रदीप मिश्रा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मंगलवार को उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में शिकायत की गई है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और मौनी तीर्थ के पीठाधीश्वर सुमनानंद गिरि महाराज ने तुलसीदास जी को 'गंवार' बताने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर नीरज सिंह से भी इस मामले की शिकायत की है।

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बोले- भावनाओं को ठेस पहुंची

बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में वह कहते सुने जा रहे थे कि 'हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं।'

इसके बाद उज्जैन में श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. सुमनानन्द गिरि महाराज ने थाने, कलेक्टर और एसपी को दिए आवेदन में लिखा, ''कुबेरेश्वरधाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बयान के माध्यम से श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कहा है। मिश्रा जी खुद को गंवार मानें तो ठीक है, लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना उन्हें शोभा नहीं देता।''

'प्रदीप मिश्रा ने वैचारिक आस्था की हत्या की'

आगे उन्होंने लिखा, ''गोस्वामी तुलसीदास जी मेरे परम आराध्य हैं। प्रदीप मिश्रा जी ने वैचारिक आस्था की हत्या की है। इससे मैं अत्यंत व्यथित और अवसाद में हूं। इससे मेरी नितांत निजी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।''

जीवाजीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस रावत ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है। इस मामले में जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- प्रेम डोडिया)

यह भी पढ़ें-

VIDEO: उज्जैन के इस अनोखे मंदिर में चढ़ाई जाती है घड़ी, जानें क्या है इसकी मान्यता

'जीसस व मोहम्मद साहब को भी पढ़ाएं', राम-कृष्ण को पढ़ाने पर बोले दिग्विजय सिंह; फिर बीजेपी ने ऐसे किया पलटवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement