Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 2 लाख के बदले 8 लाख, पैसे चार गुना करने का लालच देकर चूना लगाते थे ठग, लाखों के नकली नोट बरामद

2 लाख के बदले 8 लाख, पैसे चार गुना करने का लालच देकर चूना लगाते थे ठग, लाखों के नकली नोट बरामद

अधिकारी ने बताया कि जब ठाकुर ने विज्ञापन पर क्लिक किया तो उसे एक नंबर दिया गया। यह नंबर डायल किया, तो दूसरी तरफ से संबंधित व्यक्ति ने कहा कि वह उन्हें अपनी योजना के तहत दो लाख रुपये के बदले आठ लाख रुपये देंगे।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 30, 2024 16:00 IST, Updated : May 30, 2024 16:00 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : ANI प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 25 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीताबल्डी पुलिस ने राहुल वासुदेव ठाकुर (31) की शिकायत पर बुधवार को ये गिरफ्तारियां की गई और नकली नोट जब्त किये गये। ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार रात को फेसबुक पर जल्दी पैसा कमाने की योजना संबंधी एक विज्ञापन देखा। 

अधिकारी ने बताया कि जब ठाकुर ने विज्ञापन पर क्लिक किया तो उसे एक नंबर दिया गया। यह नंबर डायल किया, तो दूसरी तरफ से संबंधित व्यक्ति ने कहा कि वह उन्हें अपनी योजना के तहत दो लाख रुपये के बदले आठ लाख रुपये देंगे। अधिकारी के अनुसार, उस व्यक्ति ने नोट छापने की मशीन होने का दावा भी किया। 

चार आरोपी गिरफ्तार

कुछ गलत होने के संदेह के आधार पर ठाकुर ने पुलिस को सतर्क कर दिया, जिसने जाल बिछाकर सतीश ध्यानदेव गायकवाड़ (29), गौतम राजू भलावी (21), शुभम सहदेव प्रधान (27) और मोनू उर्फ ​​शब्बीर बलकत शेख (27) को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि 44 बंडल में 25 लाख रुपये मूल्य के नोट बरामद किये गये हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बंडल में दोनों तरफ एक-एक असली नोट था और आरोपी ने एक ही तरीके का इस्तेमाल करके कई लोगों को धोखा दिया था।

पनवेल में भी पकड़े गए थे नकली नोट

इससे पहले महाराष्ट्र के पनवेल में भी नकली नोट के साथ एक आदमी को गिरफ्तार किया था। आरोप के पास से 2 लाख से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए थे। आरोपी ने बताया था कि उसने नकली नोट छापने का तरीका यूट्यूब से सीखा था। आरोपी 9वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हो गया था। वह एक कंपनी में काम करता था, जो पुराने कंप्यूटर और प्रिंटर खरीदती थी और उन्हें सुधारने के बाद बेचती थी। यहां भी उसने नकली नोट छापने की तकनीक सीखी। वह नकली नोटों को छापने के बाद प्रेस की मदद से उनके हरे रंग की चांदी की पट्टी चिपकाता था। इसके बाद नोट बेंच देता था।

यह भी पढ़ें-

जम्मू-पुंछ हाईवे पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 9 की मौत; 40 घायल

सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement