Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शहरी नक्सलवाद पर CM फडणवीस बोले- शिक्षण संस्थानों को बनाया जा रहा अड्डा, युवाओं को लेकर कही बड़ी बात

शहरी नक्सलवाद पर CM फडणवीस बोले- शिक्षण संस्थानों को बनाया जा रहा अड्डा, युवाओं को लेकर कही बड़ी बात

शहरी नक्सलवाद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शिक्षण संस्थान अराजकतावाद के बीजारोपण के सबसे बड़े अड्डे बन गए हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Malaika Imam Published : Jan 29, 2025 11:42 am IST, Updated : Jan 29, 2025 11:50 am IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विदर्भ क्षेत्र के अधिवेशन में शहरी नक्सलवाद और अराजक विचारधाराओं पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी नक्सलवाद घातक है, शिक्षा संस्थानों को अड्डा बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बंदूक के जरिए क्रांति लाने की कोशिश करने वाले नक्सली विचार सरकार के प्रयासों से समाप्ति की ओर है।

"शहरों के युवाओं के बीच फैलाने की कोशिश"

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा, "जो लोग बंदूक लेकर हिंसा में शामिल था वह मुख्य धारा में लौट रहे हैं, लेकिन यह विचार अब शहरों के युवाओं के बीच फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय कॉलेज कैंपस को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में अराजक विचारों से मुकाबला करने के लिए राष्ट्रवादियों को ताकत से खड़ा होने की आवश्यकता है।"

माओवादी का खत्मा हुआ है: देवेंद्र फडणवीस 

उन्होंने कहा, "सत्ता में आना ही काफी नहीं है। हमारी विचारधारा पर स्थापित होते देख अराजकतावादी बेचैन हो गए हैं। शिक्षा संस्थान अराजकतावाद के बीजारोपण के सबसे बड़े अड्डे बन गए हैं। युवाओं को भ्रमित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है।" मुख्यमंत्री ने शहरी नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा, "माओवादी का खत्मा हुआ है। अब शहरों में उनके विचारों की जड़े जमाने का प्रयास हो रहा है। संवैधानिक शक्ति का उपयोग कर उसे रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा। स्कूल और कॉलेज में पैर पसारकर युवाओं को अपने जाल में फंसने की नापाक कोशिश हो रही है।"

"युवा उल्टा करके पढ़ा जाए तो वायु होता है"

मुख्यमंत्री ने कहा, "युवा का अर्थ यदि उसे उल्टा करके पढ़ा जाए तो आप वायु होता है। यह वायु यदि प्राण वायु बने तो समाज को जीवित रखना है, लेकिन यदि यह वायु प्रदूषित हो जाए तो समाज का विनाश हो सकता है। वर्तमान में कुछ अराजक विचारधाराएं विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के कैंपस के जरिए युवाओं को प्रदूषित करने की कोशिश कर रही हैं।" उन्होंने कहा कि ऐसे विद्रोह को खत्म करने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा कार्यकर्ताओं की है।

ये भी पढ़ें- 

क्रिकेट खेलने दौरान बच्चों में हुआ झगड़ा, मासूम को स्टंप से पीटा और हो गई मौत; घटना CCTV कैमरे में कैद

महाकुंभ: NH-19 पर दिखा भीषण जाम का नजारा, 12 तो कोई 72 घंटे से फंसा है

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement