Friday, July 26, 2024
Advertisement

पहली बार चुनाव लड़ रहे पीयूष गोयल को PM मोदी के काम के दम पर जीत का भरोसा

पीयूष गोयल भाजपा के उम्मीदवार के रूप में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के स्थान पर उन्हें मौका दिया है। इस सीट पर मतदान 20 मई को होने हैं और चुनाव प्रचार 18 मई की शाम से समाप्त हो जाएगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 15, 2024 21:41 IST
piyush goyal- India TV Hindi
Image Source : PTI पत्नी सीमा गोयल के साथ पीयूष गोयल

मुंबई: पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय वणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए काम के दम पर वह जरूर जीतेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करेगा। गोयल ने एक रोड शो के दौरान कहा, ‘‘मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि प्रधानमंत्री के प्रदर्शन में हम सब सम्मिलित हैं.... धीरे-धीरे जनता भी मान रही है कि ये मोदी का चुनाव है।’’

राज्यसभा सदस्य और 1989 में लाल कृष्ण आडवाणी के चुनाव अभियान सहित कई चुनाव अभियानों का प्रबंधन करने वाले गोयल भाजपा के उम्मीदवार के रूप में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के स्थान पर उन्हें मौका दिया है। इस सीट पर मतदान 20 मई को होने हैं और चुनाव प्रचार 18 मई की शाम से समाप्त हो जाएगा।

जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं पीयूष गोयल

प्रचार के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं ऐसे में गोयल प्रतिदिन अपने प्रचार वाहन से लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। हर सुबह, केसरिया टोपी पहने, कंधों पर भाजपा का पटका और परिधान पर ‘कमल’ चिह्न लगाए सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो के शुरुआती बिंदु पर इकट्ठा होते हैं। कार्यकर्ता गोयल के पहुंचने से पहले नारेबाजी कर माहौल में उत्साह भरने की कोशिश करते हैं। ‘‘अबकी बार 400 पार’’ के नारों के बीच जोर-जोर से ढोल और झांझ बजाते हैं।

'पीयूष जी भी हैं लेकिन हम मोदी जी को वोट दे रहे हैं'

इसमें किसी को संदेह नहीं है कि चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है लेकिन स्थानीय उम्मीदवार का कार्य और उनकी प्रतिष्ठा भी अहम होती है। स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता जयसवाल और उनकी बहन भी भाजपा के रोड शो में शामिल होने पहुंची। जब उनसे पूछा गया कि वह भाजपा को वोट क्यों देंगी तो तुरंत जवाब दिया, ‘‘यह मोदी जी के लिए है। पीयूष जी भी हैं लेकिन हम मोदी जी को वोट दे रहे हैं।’’

क्या बोले पीयूष गोयल?

मुंबई उत्तर में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें से चार पर भाजपा और एक पर सहयोगी शिवसेना का कब्जा है। केवल मुस्लिम बहुल मलाड विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पास है। गोयल ने भरोसा जताया है कि वह मलाड में भी जीत हासिल करेंगे। गोयल ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक भी हमारे साथ हैं। वे भी इस बात को मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे नेता हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के आम आदमी तक पहुंचे।’’  (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement