Monday, April 29, 2024
Advertisement

MVA ने किया सीटों का ऐलान- जानें कांग्रेस, उद्धव की शिवसेना और शरद की पार्टी को कितनी मिलीं सीटें

महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बताया कि उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई हैं।

Reported By : Dinesh Mourya Written By : Mangal Yadav Updated on: April 09, 2024 13:42 IST
सीट बंटवारे का ऐलान करते महाविकास अघाड़ी के नेता- India TV Hindi
Image Source : ANI सीट बंटवारे का ऐलान करते महाविकास अघाड़ी के नेता

मुंबईः महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। प्रेस कांफ्रेस कर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बताया कि उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई हैं। शरद पवार वाली एनसीपी के उम्मीदवार 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

सीट बंटवारे पर अब मतभेद नहीं

सीट बंटवारे का ऐवान करते हुए शरद पवार ने रहा कि हम सभी साथ में है। कोई मतभेद नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर साथ नहीं है इसका दुख है। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर शीर्ष नेताओं की कई दौर की बातचीत हुई। कुछ सीटों पर शिवसेना-कांग्रेस के नेता दावा ठोक रहे थे।  पार्टी में विभाजन के बाद शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेगे।

शिवसेना (यूबीटी) की सीटें

  • जलगांव
  • परभनी
  • नासिक
  • पालघर
  • कल्याण
  • रायगढ़
  • मावल
  • धाराशिव
  • रत्नागिरि
  • बुलढाना
  • हटकलंगले
  • संभाजी नगर
  • शिरडी
  • सांगली
  • हिंगोली
  • यवतमाल
  • दक्षिण मध्य मुंबई
  • मुंबई उत्तर पश्चिम
  • दक्षिण मुंबई
  • उत्तर पूर्व मुंबई

कांग्रेस इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

  • नंदुरबार
  • धुले
  • अकोला
  • अमरावती
  • नागपुर
  • भदरा
  • गडचिरोली
  • चंद्रपुर
  • नांदेड़
  • जलना
  • मुंबई उत्तर- सेंट्रल
  • पुणे
  • लातूर
  • सोलापुर
  • कोल्हापुर
  • रामटेक
  • उत्तर मुंबई

शरद पवार की पार्टी यहां पर लड़ेगी चुनाव

  • बारामती

  • शिरुर
  • सतारा
  • भिवंडी
  • डिंडोरी
  • एमएचएडीए
  • रावेर
  • वर्धा
  • अहमदनगर दक्षिण
  • बीड

पीएम मोदी की आलोचना

बीजेपी की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा कि पीएम के एक इस्टीट्युशन है। कई पीएम मैने देखे लेकिन इस पद का अपमान किसी और ने नहीं किया। पीएम मोदी गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल पीएम मोदी महाराष्ट्र में आए थे। कल सुर्यग्रहण, आमावास्या और इनकी सभा थी। कल का भाषण किसी पीएम का नहीं बल्की भ्रष्ट जनता पार्टी के नेता का था। पीएम मोदी वसूली करने वाली पार्टी के नेता हैं। बालठाकरे बीजेपी को कमलाबाई कहते थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement