Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 35 से 40 लोगों के बहने की खबर, मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हुई

महाराष्ट्र: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 35 से 40 लोगों के बहने की खबर, मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हुई

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूट जाने से कई लोग नदी में बह गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और कई लोगों को बचाया गया है। इस टूटे हुए पुल के वीडियो भी सामने आए हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary, Dinesh Mourya, Rajesh Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jun 15, 2025 16:38 IST, Updated : Jun 15, 2025 21:00 IST
Pune
Image Source : INDIA TV पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां इंद्रायणी नदी पर बना पुल का आधा हिस्सा गिर गया है। जब ब्रिज गिरा तब उस पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में 35 से 40 लोगों के बहने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। 38 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 6 लोगों की हालत गंभीर है और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। 

क्या है पूरा मामला?

पुणे के मावल में कुंड माल में पुल गिरने से कई पर्यटक डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की तलेगांव दाभाड़े पुलिस मौके पर है। कुंडमाला को पार करने के लिए एक पुल है, जोकि गिर गया है।

रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे। कुछ लोग पुल पर खड़े थे। उसी समय पुल गिरने से यह हादसा हुआ। 

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोग टू व्हीलर बाइक लेकर पुल पर चढ़ गए थे। भीड़ ज्यादा थी और बाइक्स भी आ जाने के वजह से पुल ओवर लोड हो गया और ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यह पुल जर्जर स्थिति में था। मौके पर 10 से 12 एम्बुलेंस मौजूद हैं और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

सीएम फडणवीस का सामने आया बयान

सीएम फडणवीस ने कहा, 'हादसे वाली जगह रेस्क्यू जारी है। पुल टूटने से कई लोग जख्मी हुए हैं। नदी में बहे लोगों को रेस्क्यू करना हमारी प्राथमिकता है।'

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, 'मुझे घटना की जानकारी मिल गई है, एनडीआरएफ की टीम और पुणे नगर निगम की टीमें और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए हैं। प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि यह जंग लगा हुआ लोहे का पुल था, जिस पर बाइक से लोग नदी पार कर रहे थे। वहां 8 करोड़ की लागत से एक और पुल पहले से ही स्वीकृत था। मैंने कलेक्टर से बात की है और उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।'

NCP शरदचंद्र पवार की नेता और सांसद सुप्रिया सुले का सामने आया बयान

सुप्रिया सुले ने कहा, 'पुणे जिले के मावल तालुका के कुंडमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ये सभी नागरिक सुरक्षित रहें। मैंने इस घटना के बारे में पुणे के जिला कलेक्टर से बात की है और वे सभी आवश्यक सहायता भेज रहे हैं। नागरिकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया मानसून पर्यटन के लिए जाते समय आवश्यक सावधानी बरतें। सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।'

मुआवजे का ऐलान हुआ

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा, राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी। इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से बात की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement