Sunday, May 12, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: ठाणे में ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सामने आया खौफनाक वीडियो

इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बाइक सवार दो ट्रकों के बीच में आ जाता है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है और ट्रक के नीचे आ जाता है।

Sudhanshu Gaur Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: October 16, 2023 14:23 IST
Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : FILE सड़क हादसा

ठाणे: महाराष्ट्र में सड़क हादसे रुकने क नाम नहीं ले रहे हैं। यहां हर रोज हादसे होते हैं। लोगों की मौत होती है, लेकिन जिम्मेदार जरुरी कदम नहीं उठा रहे हैं। हर रोज सड़क हादसों में मौतें हो रही हैं लेकिन वाहन चालक भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। अब राज्य के ठाणे जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक चालक बाइक सवार को कुचल गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, हो बेहद ही खौफनाक है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुम्ब्रा बाईपास पर हुआ है। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो ट्रकों के बीच में आने की वजह से ये हादसा हुआ है। मृतक बाईक सवार का नाम कैश बताया जा रहा है जो मुंब्रा के किस्मत कॉलोनी के बागे रहमत का रहना वाला है। जानकारी के अनुसार बाइपास पर लालकिले ढाबे से कैश दोस्तो के साथ खाना खाया उसके बाद बाइक से घर जाने के लिए निकला, मगर खड़ी मशीन रोड के नजदीक बाईपास पर दो ट्रकों के बीच मे आने से कैश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

यहां देखें हादसे का वीडियो- 

बता दें कि रात के वक्त ज्यादातर हैवी व्हीकल मुंब्रा बाईपास से होकर निकलते हैं। इसी दौरान कैश दोनों ट्रक के बीच में से गाड़ी निकालने का प्रयास करता है लेकिन कैश के गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से कैश की बाइक ट्रक से टकराती है और कैश की जगह पर ही मौत हो जाती है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहीं मामले की जांच मुंब्रा पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर-रिज़वान शेख

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement