Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी को स्टेज पर पुलिस ने दिया नोटिस, यहां-वहां फोन लगाते दिखे AIMIM नेता

चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी को स्टेज पर पुलिस ने दिया नोटिस, यहां-वहां फोन लगाते दिखे AIMIM नेता

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार करने के लिए सोलापुर पहुंचे। इस दौरान उन्हें मंच पर ही पुलिस द्वारा एक नोटिस दिया गया। इस नोटिस में भड़काऊ भाषण न देने की हिदायत उन्हें दी गई।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Avinash Rai Published : Nov 14, 2024 8:32 IST, Updated : Nov 14, 2024 9:21 IST
Maharashtra Police gave notice to asaduddin Owaisi on stage who came to campaign for elections in so- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV असदुद्दीन ओवैसी को स्टेज पर पुलिस ने दिया नोटिस

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग की जाएगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। लेकिन यहां भरे मंच पर ही पुलिस ने नोटिस दे दी। दरअसल बुधवार को सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फारूक शाब्दी की प्रचार रैली में शामिल होने के लिए असदुद्दीन ओवैसी सोलापुर आए हुए थे। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस के जवान द्वारा ओवैसी को मंच पर ही पुलिस ने नोटिस दे दिया। 

ओवैसी को स्टेज पर ही पुलिस ने दिया नोटिस

बता दें कि नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण ना देने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 168 के तहत यह नोटिस असदुद्दीन ओवैसी को दिया है। बीएनएस की धारा 168 के मुताबिक प्रत्येक पुलिस अधिकारी किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने को रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है और अपना पूरी क्षमता से वह ऐसा कर सकता है। बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने औरंगाबाद के नाम बदलने को लेकर और महायुति और महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा था।

भायखला की रैली में फडणवीस, अमित शाह और मोदी पर साधा निशाना

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के भायखला में चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे। इस दौरान उन्होंने महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों के गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा। ओवैसी ने पीएम मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फडणवीस तुम, अमित शाह और मोदी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते। ओवैसी ने कहा कि जिहाद का मतलब जानते हो आप। फडणवीस बोल रहे वोट जिहाद होगा तो धर्मयुद्ध होगा। सुनो फडणवीस तुम जिहाद के मायने नहीं जानते। पीएम बोल रहे हैं एक हैं तो सेफ हैं। मोदी जी मुसलमान महिलाओं क लिए मंगलसूत्र की बात करते हैं। मुस्लिम महिलाओं के ज्यादा बच्चे होने की बात करते हैं। आप बताओ आपके वालिद के कितने बच्चे हैं? अमित शाह कितने भाई हैं?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement