Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. तलाक के लिए सास को मानता था जिम्मेदार, पहले हथौड़े से मारा फिर जला दिया; खुद भी जलकर मरा

तलाक के लिए सास को मानता था जिम्मेदार, पहले हथौड़े से मारा फिर जला दिया; खुद भी जलकर मरा

मुंबई के मुलुंड ईस्ट इलाके में एक बुजुर्ग महिला को आग में जलाकर मार दिया गया। इस वारदात को उसके दामाद ने अंजाम दिया, जो खुद भी उस आग में झुलस कर मर गया।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Feb 26, 2025 19:49 IST, Updated : Feb 26, 2025 19:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई से हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मुंबई के मुलुंड ईस्ट इलाके में एक 75 वर्षीय महिला को उसके दामाद (बेटी से तलाक हो चुका था) ने पहले हथौड़े से मारा। फिर उस पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी और जलाकर मार डाला। इस आग की चपेट में आने से आरोपी दामाद की भी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 55 वर्षीय कृष्णा दाजी हसतांकर ने अपनी सास बाबी दाजी हुसारे के ऊपर केरोसिन डालकर एक टेम्पो में आग लगा दी। वहीं, समय रहते वाहन से बाहर नहीं निकलने या फिर खुद को भी आग के हवाले करने के कारण गंभीर रूप से जलने से उसकी भी मौत हो गई।

एक दशक पहले हुआ तलाक

पुलिस को संदेह है कि शख्स ने अपने सास की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे लगा कि उसकी शादी टूटने के लिए वह जिम्मेदार है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हुसारे की बेटी ने करीब एक दशक पहले आरोपी कृष्णा को तलाक दे दिया था और अपने बेटे, जो अब 20 साल का है, के साथ मुलुंड ईस्ट में अपनी मां के घर रहने लगी थी। हालांकि, मृत आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने के लिए आता रहता था।

वारदात पर क्या बोली पुलिस? 

फिलहाल पुलिस को लगता है कि उनके बीच कोई झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपनी सास की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उन्हें उसके तलाक के लिए जिम्मेदार मानता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उसके घर से करीब 15 मीटर की दूरी पर हुई। आरोपी कृष्णा ने कथित तौर पर बाबी दाजी हुसरे (सास) को टेंपो के पीछे बैठाया, फिर खुद उसमें घुसा और उसे अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उसने कथित तौर पर हुसरे के सिर पर हथौड़े से 3-4 बार वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई, फिर उस पर केरोसिन डालकर उसे जला दिया।

टेंपो के अदर जलकर मर गया 

इस दौरान आरोपी कृष्णा भी टेंपो के अंदर जलकर मर गया। जब आस-पास के लोगों ने टेंपो के अंदर से आग की लपटों को देखा तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मौके से हथौड़ा और दोनों की लाश बरामद की और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सास की मृत्यु कैसे हुई?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सास की मृत्यु सिर पर गंभीर रूप से चोट लगने की वजह से हुई है। फिलहाल मुंबई के नवघर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 (सबूत नष्ट करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें-

संत समाज और महिलाओं को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान, सामूहिक विवाह समारोह में की शिरकत

राज्य के सभी जिलों को जोड़ेगा ट्रांस-अरुणाचल राजमार्ग, किरेन रिजिजू ने दिया बड़ा अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement