Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Raj Thackeray On Eid: राज ठाकरे ने कहा- मुस्लिमों के लिए ईद बड़ा त्यौहार, अक्षय तृतीया पर ना करें महाआरती, लाउडस्पीकर पर दिया ये बयान

Raj Thackeray On Eid: राज ठाकरे ने कहा- मुस्लिमों के लिए ईद बड़ा त्यौहार, अक्षय तृतीया पर ना करें महाआरती, लाउडस्पीकर पर दिया ये बयान

Raj Thackeray On Akshay Tritiya: राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर मुद्दे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, 'लाउडस्पीकर कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दा है। इसके लिए आपको आगे क्या करना है, वो मैं कल ट्वीट करके बताऊंगा।'

Reported by: Sachin Chaudhary
Updated : May 02, 2022 17:08 IST
Raj Thackeray On Akshay Tritiya- India TV Hindi
Image Source : PTI Raj Thackeray On Akshay Tritiya

Highlights

  • राज ने हिंदुओं के त्यौहार अक्षय तृतीया को लेकर बयान दिया
  • कहा- अक्षय तृतीया पर आप लोग कहीं भी आरती ना करें
  • कहा- लाउडस्पीकर कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दा है।

Raj Thackeray On Akshay Tritiya: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे इस समय अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। वह लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। हालांकि इस बार उन्होंने हिंदुओं के त्यौहार अक्षय तृतीया को लेकर बयान दिया है। 

राज (Raj Thackeray) ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से कहा, 'कल ईद है। कल संभाजीनगर (औरंगाबाद) में मैने इसके बारे में बताया था। मुस्लिमों के लिए ईद बड़ा त्यौहार है इसलिए कल अक्षय तृतीया पर आप लोग कहीं भी आरती ना करें। आपको कल किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं डालना है।'

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर मुद्दे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, 'लाउडस्पीकर कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दा है। इसके लिए आपको आगे क्या करना है, वो मैं कल ट्वीट करके बताऊंगा।'

गौरतलब है कि इससे पहले राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अक्षय तृतीया के मौके पर मंदिरों में पूजा-पाठ करने का निर्देश दिया था। 

राज ठाकरे के बयान पर एमएनएस उपाध्यक्ष बोले- बैकफुट पर नहीं हैं हम

राज ठाकरे के आज के ट्वीट के बाद एमएनएस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता यशवंत किल्लेदार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल महाराष्ट्र में कहीं भी MNS महाआरती नहीं करेगी। हमने मुंबई के सभी कार्यक्रम रद्द किए हैं। लाउडस्पीकर को लेकर कल राज ठाकरे आगे की भूमिका ट्वीट कर बताएंगे।

उन्होंने कहा कि हमने किसी कार्रवाई के डर से ये भूमिका नहीं बनाई है। राज ठाकरे धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते। कल ईद है, मुस्लिम समाज खुशी से ईद मनाए, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि हम कोई बैकफुट पर नहीं हैं। सरकार उल्टा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हमारे खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है। हमने कुछ गलत नहीं बोला, राज ठाकरे ने कुछ गलत नहीं बोला। उनके भाषण के बीच उकसाने के लिए अजान लगाई गई, इसलिए उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर कोई आक्रमण करेगा तो हमें भी खुद की रक्षा करने का हक है। राज आगे जो भी आदेश देंगे, हम उसका पालन करेंगे।

औरंगाबाद में रविवार को गरजे थे राज ठाकरे

 राज ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को भी संबोधित किया था। यहां उन्होंने कहा था कि अगर यूपी में लाउडस्पीकर हट सकता है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं हट सकता। पूरे देश से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बातों से नहीं समझेंगे तो हम ताकत दिखाएंगे। महाराष्ट्र में दंगा कराने का हमारा कोई इरादा नहीं है लेकिन लाउडस्पीकर से अजान होगी तो हम हनुमान चालीसा बजाएंगे और दोगुनी आवाज से बजाएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement