Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नवाब मलिक का एक वोट क्यों है कीमती?

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नवाब मलिक का एक वोट क्यों है कीमती?

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बीच नवाब मलिक को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि विधान परिषद चुनाव में उनके एक वोट की क्या अहमियत है?

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Malaika Imam Published : Jul 03, 2024 14:50 IST, Updated : Jul 03, 2024 14:57 IST
नवाब मलिक- India TV Hindi
Image Source : PTI नवाब मलिक

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बीच नवाब मलिक को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। दरअसल, मुंबई में मंगलवार को अजित पवार के देवगिरी बंगले पर हुई बैठक में नवाब मलिक भी मौजूद थे। इसके बाद से सियासी गलियारों में ये चर्चा है कि नवाब मलिक अजित पवार का समर्थन कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि विधान परिषद चुनाव में नवाब मलिक का एक वोट क्यों है कीमती?

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर 12 जुलाई को मतदान होने वाला है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा का स्ट्रेंथ 274 है। विधान परिषद की एक सीट जीतने के लिए 23 वोट की जरूरत है। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में महायुति के बीजेपी के 5, शिवसेना से 2 और एनसीपी से 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, महा विकास अघाड़ी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। शिवसेना (UBT) के 1, कांग्रेस से 1 और शेकाप से 1 उम्मीदवार है। शरद पवार की एनसीपी ने भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष (PWP) के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। 

किसके पास कितनी ताकत?

  • महायुति- 181
  • महा विकास अघाड़ी- 64 
  • छोटे दल और निर्दलिय- 29 

महायुति

  • बीजेपी- 103, शिवसेना- 38, एनसीपी- 40

महा विकास अघाड़ी

  • कांग्रेस- 37, शिवसेना (UBT)- 15 , एनसीपी (SP)- 12

विधान परिषद चुनाव में गुप्त मतदान होता है। 2022 में हुए विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी, इसलिए लगभग सभी दलों को क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है। एनसीपी (AP) का एक उम्मीदवार चुनाव हार सकता है, इसलिए एक-एक वोट जुटाने की कोशिश अजित पवार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement