सोने में तूफानी तेजी, 2,500 रुपये उछला, चांदी में भी बड़ी बढ़ोतरी, क्यों भाग रहा गोल्ड?
बिज़नेस | 09 Mar 2024, 9:42 AMGold Silver Price This Week : सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते बड़ी तेजी दर्ज की गई है। सोने का घरेलू वायदा भाव इस हफ्ते 2,460 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गया। वहीं, चांदी में 1984 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।



































