Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. जीप जल्‍द लाएगी अपनी नई एसयूवी, मारुति विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्‍सन को देगी टक्कर

जीप जल्‍द लाएगी अपनी नई एसयूवी, मारुति विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्‍सन को देगी टक्कर

जीप ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में नई सब 4-मीटर एसयूवी उतारेगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एस201 से होगा।

Edited by: Manish Mishra
Updated : June 04, 2018 17:39 IST
Jeep to launch new SUV in India- India TV Paisa

Jeep to launch new SUV in India (In picture Jeep Compass)

नई दिल्‍ली। जीप ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में नई सब 4-मीटर एसयूवी उतारेगी। जीप कारों की रेंज में इसे कंपास के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एस201 से होगा। कंपनी के अनुसार नई सब 4-मीटर एसयूवी को साल 2022 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।

जीप कंपास की तरह नई सब 4-मीटर एसयूवी के लिए भी भारत को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। कंपनी के अनुसार नई सब 4-मीटर एसयूवी को प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में भी उतारा जाएगा। इस में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी आएगी।

जीप की सब 4-मीटर एसयूवी में बीएस-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन आयेंगे। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि जीप कंपास की तरह इसे भी ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

स्रोत : कारदेखो डॉट कॉम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement