Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार Twizy है बेहद दमदार, एक बार चार्ज करने पर चलती है 90 किमी

रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार Twizy है बेहद दमदार, एक बार चार्ज करने पर चलती है 90 किमी

रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार ट्विजी को ग्लोबल स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिसंबर से मार्च तक रेनॉ सैमसंग मोटर्स ने ग्लोबल स्तर पर 19000 कारें बेच ली हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 06, 2017 15:29 IST
रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार Twizy है बेहद दमदार, एक बार चार्ज करने पर चलती है 90 किमी- India TV Paisa
रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार Twizy है बेहद दमदार, एक बार चार्ज करने पर चलती है 90 किमी

नई दिल्ली। रेनॉ की इलेक्‍ट्रिक कार ट्विजी को ग्लोबल स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिसंबर 2016 से मार्च 2017 तक रेनॉ सैमसंग मोटर्स ने ग्लोबल स्तर पर 19,000 ट्विजी कारें बेच ली हैं। गौरतलब है कि ट्विजी ने साल 2009 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में कंसेप्च्युअल कार के तौर पर डेब्यू किया था। इस कार के प्रॉडक्शन की घोषणा साल 2011 में हुई थी। रेनॉ ट्विजी सियोल मोटर शो में भी शोकेस की गई।

दमदार है ट्विजी 

  • इस कार की पावर पर आएं, तो हम पाएंगे कि एक बार चार्ज होने के बाद यह 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किलोमीटर चल सकती है। घरेलू बिजली से इस कार को 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • कार के साथ बैटरी नहीं दी गई है, इसे आपको मासिक रेंटल पर लेना होगा। बैटरी का खर्चा 3,600-5,500 रुपए तक आएगा।

तस्‍वीरों में देखिए फैरडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक एएफ91 मॉडल

Electric car FF91

ff4  IndiaTV Paisa

ff-1  IndiaTV Paisa

ff-5  IndiaTV Paisa

ff-2 (1) IndiaTV Paisa

ff-3  IndiaTV Paisa

डिजाइन और आकर भी बेहद खास

  • यूरोप में क्वॉड्रिसाइकल कैटिगरी में आ चुकी यह कार पहियों पर रखे बुलबुले जैसी दिखती है।
  • यह कार 2.3 मीटर लंबी और 1.3 मीटर चौड़ी है। यह इतनी छोटी है कि बेहद कम स्पेस में भी पार्क हो जाएगी।

क्या है कीमत

  • इस कार की कीमत 5.5 लाख से 6.5 लाख रुपए के बीच है।
  • इसे तीन मॉडल्स में बांटा गया है – एक्सप्रेशन, डायनैमिक और कार्गो। यह ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • डायमंड ब्लैक, स्नोवाइट, फ्लेम ऑरेंज और लगून ब्लू जैसे रंगों के साथ यह छोटी कार बेहद खबसूरत दिखती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement