Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 10 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगी महिंद्रा की KUV100 NXT, मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V को देगी टक्‍कर

10 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगी महिंद्रा की KUV100 NXT, मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V को देगी टक्‍कर

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी, KUV100 का अपडेटेड वर्जन KUV100 NXT 10 अक्टूबर 2017 को लॉन्च करेगी।

Manish Mishra
Published : Oct 08, 2017 04:23 pm IST, Updated : Oct 08, 2017 04:23 pm IST
10 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगी महिंद्रा की KUV100 NXT, मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V को देगी टक्‍कर- India TV Paisa
10 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगी महिंद्रा की KUV100 NXT, मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V को देगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी, KUV100 का अपडेटेड वर्जन KUV100 NXT 10 अक्टूबर 2017 को लॉन्च करेगी। महिंद्रा ने KUV100 को भारत में जनवरी 2016 में लॉन्च किया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी थी। शुरुआत में तो इसकी बिक्री ठीक रही लेकिन बाद में इसमें सुस्‍ती आने के बाद महिंद्रा ने इसे अपग्रेड करने का फैसला लिया। अब कंपनी इसे अपडेट करने के बाद KUV100 NXT नाम से लॉन्च करने वाली है।

महिंद्रा KUV100 NXT प्रतिस्‍पर्धी कीमत पर लॉन्च करने की कोशिश करेगी। ऑटो मार्केट में यह मारुति इग्निस, टोयोटा इटियॉस, होंडा WR-V हुंडई i20 Active आदि कारों को कड़ी टक्‍कर देने वाली है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने की त्‍योहारों पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा, KUV100 पर मिल रही है 90,000 की छूट

महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट में ये होंगे खास

KUV100 NXT में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कई तरह के अपडेटेड फीचर्स होंगे। फ्रंट और रियर बंपर्स को रिफ्रेश किया गया है ताकि इसे और भी मस्क्युलर एसयूवी का लुक दिया जा सके। इसकी लंबाई को 3,675mm से बढ़ाकर 3,700mm कर दिया गया है। आगे और पीछे महिंद्रा ने इसमें फॉक्स स्किड प्लेट दी हैं। इसके साथ ही इसें नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो कि नये डिजाइनिंग एलिमेंट्स से लैस होगा। कार में क्लैडिंग भी है। हेडलैंप और टेल लैंप में भी कुछ अपडेट किए जाने की संभावना है। इस अपडेटेड मॉडल में महिंद्रा 15 इंच के डायमंड कट शेप वाले अलॉय व्‍हील्‍स दे सकती है।

KUV100 का यह अपडेटेड मॉडल 6 सिंगल टोन एक्सटीरियर पेंट शेड्स और 3 डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ आने वाला है। ग्राहक अपनी पसंद के कलर चुन सकेंगे।सकेंगे। महिंद्रा KUV100 के अपडेटेड मॉडल KUV100 NXT के पांच वैरिएंट्स लॉन्‍च किए जाएंगे। ये वैरिएंट्स हैं K2+, K4+, K6+, K8 और K8+।

KUV100 NXT में होंगे ये नए फीचर्स

महिंद्रा KUV100 NXT में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। टॉप मॉडल में कंपनी जीपीएस नैविगेशन सिस्टम भी देगी। पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, मल्टी इंफो डिस्प्ले, ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स से भी नया मॉडल लैस होगा। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स होंगे यानी कार से जुड़ी कंट्रोलिंग स्टीयरिंग पर लगे बटन्स से की जा सकेगी। ड्राइवर की सीट अजस्ट करने के लिए ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट फीचर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : त्‍योहारों में कर लीजिए कार खरीदने की तैयारी, मुफ्त में कार से लेकर मिल रही है लाखों की छूट

महिंद्रा की KUV100 NXT में इंजन वही रखा गया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन होंगे। इन दोनों ही इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सुरक्षा के तौर पर KUV100 NXT में ड्यूल एयरबैग्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, एबीएस यानी ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement