Maruti Suzuki Announces Price Increase
नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी क मुताबिक 16 अगस्त से देशभर में कंपनी कारों के बड़े हुए दाम लागू कर दिए गए हैं। Maruti Suzuki की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग दाम बढ़ाए गए हैं और अधिकतम बढ़ोतरी 6100 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) की है।
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूशन लागत में बढ़ोतरी, कमोडिटीज की कीमतों में इजाफा और विदेशी मुद्रा के प्रतिकूल भाव की वजह से दाम में यह बढ़ोतरी की गई है। हाल के दिनों में भारतीय करेंसी रुपए में भारी गिरावट आई है, और विदेशों से आयातित वस्तुओं के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। ऐसे में कार बनाने में विदेशों से आयात होने वाली वस्तुओं के भी दाम बढ़े है जिस वजह से मारुति ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
Maruti Suzuki की वेबसाइट के मुताबिक अलग अलग मॉडल्स के दाम अब इस तरह से हैं
मॉडल दाम ( लाख रुपए)
Alto 2.51-3.81
K10 3.30-4.19
Celerio 4.20-5.38
Celerio X 4.62-5.47
Dzire 5.56-9.43
Eecho 3.29-4.37
Ertiga 6.34-10.69
Gypsy 5.70-6.40
Omni 2.69-3.02
Swift 4.99-8.76
Vitara Brezza 7.52-10.27
WagonR 4.15-5.39









































