Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Suzuki Motorcycle ने लॉन्‍च किया Access 125 का BS-VI वर्जन, कीमत है इसकी 64,800 रुपए से शुरू

Suzuki Motorcycle ने लॉन्‍च किया Access 125 का BS-VI वर्जन, कीमत है इसकी 64,800 रुपए से शुरू

इस साल एक अप्रैल से बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 06, 2020 15:03 IST
Suzuki Motorcycle India launches BS-VI version of scooter Access 125, priced up to Rs 69,500- India TV Paisa

Suzuki Motorcycle India launches BS-VI version of scooter Access 125, priced up to Rs 69,500

नई दिल्‍ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को अपने पहले बीएस-6 अनुपालन वाले सुजुकी एसेस 125 स्‍कूटर को लॉन्‍च किया है। इस स्‍कूटर की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 64,800 रुपए से लेकर 69,500 रुपए तक है। नए सुजुकी एसेस 125 बीएस-6 वर्जन एलॉय ड्रम ब्रेक, एलॉय डिस्‍क ब्रेक और स्‍टील ड्रम ब्रेक ऑप्‍शन के साथ स्‍टैंडर्ड और स्‍पेशल वेरिएंट्स में उपलब्‍ध कराया गया है।

नए बीएस-6 अनुपालन वाले सुजुकी एसेस 125 का स्‍टैंडर्ड वर्जन की कीमत 64,800 रुपए होगी, जबकि इसके स्‍पेशल एडिशन की कीमत 68,500 रुपए से शुरू होगी, जो 69,500 रुपए तक जाएगी।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्‍टर कोइचिरो हीराओ ने कहा कि सुजुकी एसेस 125 की एसएमआईपीएल की वृद्धि में अहम भूमिका है और उपभोक्‍ताओं की ओर से इसे बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें पूरा भरोसा है कि ऑल-न्‍यू सुजुकी एसेस 125 बीएस-6 वर्जन के लॉन्‍च के साथ हम अपने उपभोक्‍ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे।

उन्‍होंने आगे कहा कि कंपनी ने नियामकीय समयसीमा से पहले नया फैमिली स्‍कूटर पेश किया है और वह नए उत्‍सर्जन मानकों के अनुरूप अपने प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो को उन्‍नत बनाने की निरंतर प्रक्रिया के दिशा में आगे बढ़ेगी। इस साल एक अप्रैल से बीएस-6 उत्‍सर्जन मानक लागू हो जाएंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement