Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Skoda Auto का अगले साल भारतीय बाजार में 60,000 कारें बेचने का लक्ष्य

Skoda Auto का अगले साल भारतीय बाजार में 60,000 कारें बेचने का लक्ष्य

चेक कार कंपनी स्कोडा ऑटो को भरोसा है कि वह अगले साल के मध्य तक भारतीय बाजार में अपने सबसे ऊंचे बिक्री के आंकड़े पर पहुंच जाएगी, जो उसने करीब एक दशक पहले हासिल किया था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 13, 2021 12:34 IST
Skoda Auto का अगले साल भारतीय बाजार में 60,000 कारें बेचने का लक्ष्य- India TV Paisa
Photo:SKODA

Skoda Auto का अगले साल भारतीय बाजार में 60,000 कारें बेचने का लक्ष्य

नयी दिल्ली: चेक कार कंपनी स्कोडा ऑटो को भरोसा है कि वह अगले साल के मध्य तक भारतीय बाजार में अपने सबसे ऊंचे बिक्री के आंकड़े पर पहुंच जाएगी, जो उसने करीब एक दशक पहले हासिल किया था। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद कंपनी ने नए उत्पादों की पेशकश को जारी रखा है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2012 में 34,265 वाहनों की बिक्री का अपना सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल किया था। कंपनी का इरादा अगले साल कम से कम 60,000 इकाइयों की बिक्री का है। इनमें फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया 2.0 परियोजना के तहत बिक्री भी शामिल है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से हमने भारत में सबसे अधिक 35,000 कारें बेची हैं। 

अगले साल हम इस आंकड़े को पार कर जाएंगे। संभवत: अगले साल के मध्य तक। हमारी योजना 60,000 कारों की बिक्री की है। ऐसे में हम निश्चित रूप से बड़ी वद्धि की राह पर हैं। हमारी दीर्घावधि में भारत में सालाना एक लाख कारें बेचने की योजना है।’’ उन्होंने कहा कि 2021 में हमारा लक्ष्य पिछले साल की तुलना में कारों की बिक्री तीन गुना करने का लख्य है। होलिस ने कहा, ‘‘पिछले साल हम सिर्फ 11,000 कारें बेच पाएं। महामारी की वजह से ऐसा हुआ। लेकिन 2021 में हम नए उत्पादों की पेशकश के बूते इसकी तुलना में तीन गुना बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। उसके बाद अगले साल हम इस बिक्री को दोगुना करेंगे। ’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement