Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फॉक्‍सवैगन पोलो में अब मिलेगा 1.2 की जगह 1.0 लीटर इंजन, लॉन्‍च हुई ज्‍यादा माइलेज देने वाली कार

फॉक्‍सवैगन पोलो में अब मिलेगा 1.2 की जगह 1.0 लीटर इंजन, लॉन्‍च हुई ज्‍यादा माइलेज देने वाली कार

फॉक्‍सवैगन पोलो के कम माइलेज के चलते इसे भारतीय बाजार में कड़ी आलोचना सहनी पड़ती है। लेकिन अब कंपनी ने अपनी इस कमी को भी दूर कर लिया है। अब वॉक्‍सवैगन पोलो दूसरी कारों की तरह 20 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देगी।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 12, 2018 02:42 pm IST, Updated : Mar 12, 2018 02:42 pm IST
Polo- India TV Paisa
Polo

नई दिल्‍ली। फॉक्‍सवैगन पोलो के कम माइलेज के चलते इसे भारतीय बाजार में कड़ी आलोचना सहनी पड़ती है। लेकिन अब कंपनी ने अपनी इस कमी को भी दूर कर लिया है। अब वॉक्‍सवैगन पोलो दूसरी कारों की तरह 20 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देगी। लेकिन इसके लिए कंपनी ने इंजन को छोटा कर दिया है। जी हां, अभी तक पेट्रोल वेरिएंट में पोलो का 1.2 लीटर इंजन मौजूद था। जिसे बदलकर कंपनी ने 1.0 लीटर का कर दिया है।

यह इंजन छोटा जरूर है लेकिन इसकी पावर और पर्फोर्मेंस पुराने इंजन से कहीं ज्‍यादा है। माना जा रहा है कि फॉक्‍सवैगन अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान एमियो में भी यही इंजन पेश करे। नए इंजन की बात करें तो पुराने इंजन की तुलना में नए इंजन की पावर 1 पीएस बढ़ गई है। सबसे बड़ा आराम माइलेज को लेकर मिला है। पुरानी पोलो जहां 18 का माइलेज देती थी, वहीं नया इंजन 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसमें मौजूदा 1.5 लीटर का डीजल इंजन ही दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर जेनरेट करता है वहीं इसका टॉर्क 230 न्‍यूटन मीटर का है। इसका भी माइलेज 20 किमी प्रति लीटर का है।

भारत में इस इंजन को अभी उतारा गया है लेकिन यूरोप में पहले से ही उपलब्‍ध है। यूरोप में उपलब्ध छठवीं जनरेशन की पोलो में 1.0 लीटर एमपीआई इंजन लगा है। यूरोपीय मॉडल में यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 65 पीएस और दूसरे की पावर 75 पीएस है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। हालांकि भारत में मौजूद पोलो जीटी में अभी भी 1.2 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन ही मिलेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement