Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Automobile Sales: महिंद्रा की बिक्री में 26% की भारी बढ़ोतरी- जानें एमजी, मारुति, टाटा, हुंडई के लिए कैसा रहा जुलाई

Automobile Sales: महिंद्रा की बिक्री में 26% की भारी बढ़ोतरी- जानें एमजी, मारुति, टाटा, हुंडई के लिए कैसा रहा जुलाई

जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 1,80,526 यूनिट रही। कंपनी ने जुलाई 2024 में 1,75,041 गाड़ियां बेची थीं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 01, 2025 05:47 pm IST, Updated : Aug 01, 2025 05:47 pm IST
Automobile Sales, Automobile Sales in july, Automobile Sales in july 2025, Automobile Sales data, ta- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA THAR मारुति सुजुकी, टोयोटा की बिक्री में भी उछाल

Automobile Sales in July 2025: जुलाई 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जुलाई में महिंद्रा की कुल बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 83,691 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल जुलाई में ये 66,444 यूनिट थी। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने घरेलू बाजार में 49,871 SUVs बेचीं, जो पिछले साल जुलाई में बेची गईं 41,623 SUV की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 6678 यूनिट हो गई। कंपनी ने जुलाई 2024 में 4,575 वाहन बेचे थे।

मारुति सुजुकी, टोयोटा की बिक्री में भी उछाल

जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 1,80,526 यूनिट रही। कंपनी ने जुलाई 2024 में 1,75,041 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों के सेगमेंट में बिक्री जुलाई 2024 में 9960 यूनिट की तुलना में घटकर 6822 यूनिट रह गई। बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री सालाना आधार पर 58,682 यूनिट से बढ़कर 65,667 यूनिट हो गई। फॉर्चूनर और इनोवा जैसी लोकप्रिय गाड़ियां बेचने वाली कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 32,575 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 31,656 गाड़ियां बेची थीं।

टाटा मोटर्स की बिक्री में दर्ज की गई गिरावट

वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी अन्य प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में जुलाई में गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री जुलाई 2025 में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर 69,131 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2024 में ये 71,996 थी। कंपनी ने कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत घटकर 39,521 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल जुलाई में ये 44,725 यूनिट थी। पिछले महीने कंपनी की कुल पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 40,175 यूनिट रही, जो जुलाई, 2024 में 44,954 यूनिट थी।

हुंडई की बिक्री भी घटी

हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 60,073 यूनिट रही। कोरियाई कंपनी ने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने कुल 64,563 गाड़ियां बेची थीं। जबकि, हुंडई की सब्सिडरी कंपनी किआ इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। किआ की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 22,135 यूनिट रही। कंपनी ने जुलाई, 2024 में 20,507 गाड़ियां बेची थीं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement