Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा एंड महिंद्रा को FY2025 में रिकॉर्ड मुनाफा, चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट शानदार, जानें पूरी बात

महिंद्रा एंड महिंद्रा को FY2025 में रिकॉर्ड मुनाफा, चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट शानदार, जानें पूरी बात

कंपनी ने कहा कि हमने वित्तीय वर्ष 2025 में शानदार निष्पादन के दम पर मजबूत वृद्धि हासिल की है। ऑटो और फार्म लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रहे हैं और लाभप्रदता बढ़ा रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 05, 2025 02:09 pm IST, Updated : May 05, 2025 02:11 pm IST
ऑटो और फार्म ने 15% राजस्व वृद्धि और 17% लाभ के साथ प्रमुख क्षेत्रों में बाजार नेतृत्व बनाए रखा।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV ऑटो और फार्म ने 15% राजस्व वृद्धि और 17% लाभ के साथ प्रमुख क्षेत्रों में बाजार नेतृत्व बनाए रखा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड मुनाफा हासिल किया है। इतना ही नहीं वित्तीय वर्ष की आखिरी या चौथी तिमाही में भी शानदार प्रॉफिट हासिल किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के निदेशक मंडल ने सोमवार को 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दे दी। कंपनी के मुताबिक, ऑटो और फार्म ने 15% राजस्व वृद्धि और 17% लाभ के साथ प्रमुख क्षेत्रों में बाजार नेतृत्व बनाए रखा। वित्तीय सेवाओं के AUM में 17% की वृद्धि हुई। टेकएम ने डील जीतने में अच्छा प्रदर्शन किया और EBIT में 360 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखा।

कैसे रहे नतीजे

जारी आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 3,295 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ हासिल किया, जो समान अवधि में वित्तीय वर्ष 2024 में 2,754 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। 31 मार्च को खत्म तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 42,599 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो समान अवधि में वित्तीय वर्ष 2024 में 35,452 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। सालाना आधार पर देखें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल कर पश्चात लाभ 12,929 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2024 में 11,269 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। सालाना आधार पर इसमें 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

इसी तरह कंपनी का कुल राजस्व (रेवेन्यू) वित्तीय वर्ष 2025 में 1,59,211 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले वित्त वर्ष 2024 में 1,39,078 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कंपनी के नेतृत्व ने क्या कहा

इस मौके पर एमएंडएम लिमिटेड के ग्रुप सीईओ और प्रबंध निदेशक डॉ. अनीश शाह ने कहा कि हमने वित्तीय वर्ष 2025 में शानदार निष्पादन के दम पर मजबूत वृद्धि हासिल की है। ऑटो और फार्म लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रहे हैं और लाभप्रदता बढ़ा रहे हैं। टेकएम क्लाइंट पोजिशनिंग और मार्जिन विस्तार को मजबूत करने के अपने दोहरे उद्देश्यों की दिशा में सराहनीय प्रगति कर रहा है। एमएमएफएसएल ने प्रतिबद्धता के मुताबिक जीएस3 को 4% से कम रखा है, नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित किया है और मुनाफे में 33% की वृद्धि दर्ज की है। हमारे ग्रोथ जेम्स अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं। हम मजबूत व्यवसाय बनाना जारी रखते हैं जो हमारे हितधारकों को महत्वपूर्ण मूल्य प्रदान करेगा।

एसयूवी राजस्व हिस्सेदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी

एमएंडएम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि हमने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में वर्ष के लिए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा, जिसमें एसयूवी राजस्व हिस्सेदारी में 310 बीपीएस साल-दर-साल की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, और एलसीवी (< 3.5T) बाजार हिस्सेदारी में 480 बीपीएस साल-दर-साल की वृद्धि हुई। ट्रैक्टरों में, हमने 180 बीपीएस साल-दर-साल की वृद्धि के साथ 41.2% की अपनी उच्चतम Q4 बाजार हिस्सेदारी हासिल की। ​​F25 में, हमारे ऑटो स्टैंडअलोन PBIT मार्जिन में 110 बीपीएस और कोर ट्रैक्टर PBIT मार्जिन में 200 बीपीएस का सुधार हुआ। एमएंडएम लिमिटेड के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमरज्योति बरुआ ने कहा कि यह हमारे व्यवसायों में व्यापक-आधारित विकास और लाभप्रदता में सुधार के साथ एक उत्कृष्ट वर्ष रहा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement