Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नए साल पर ऑटो सेक्टर में 'मंगल ही मंगल', गाड़ियों की बिक्री में 14 प्रतिशत का आया उछाल

नए साल पर ऑटो सेक्टर में 'मंगल ही मंगल', गाड़ियों की बिक्री में 14 प्रतिशत का आया उछाल

जनवरी महीने में कारों की बिक्री में 22 प्रतिशत का बंपर उछाल आया। यात्री वाहनों का पंजीकरण 22 प्रतिशत बढ़कर 3,40,220 इकाई पर पहुंच गया।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 06, 2023 15:24 IST, Updated : Feb 06, 2023 15:25 IST
कार की ब्रिकी- India TV Paisa
Photo:PTI कार की ब्रिकी

ऑटो सेक्टर में तेजी का सिलसिला बरकरार है। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में एक बार फिर गाड़ियों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी में देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 14 प्रतिशत का उछाल आया। जनवरी, 2023 में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 18,26,669 इकाई पर पहुंच गई। जनवरी, 2022 में वाहन बिक्री का आंकड़ा 16,08,505 इकाई रहा था। 

कारों की बिक्री में 22 प्रतिशत का बंपर उछाल 

जनवरी महीने में कारों की बिक्री में 22 प्रतिशत का बंपर उछाल आया। यात्री वाहनों का पंजीकरण 22 प्रतिशत बढ़कर 3,40,220 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यात्री वाहनों का पंजीकरण 2,79,050 इकाई रहा था। इसी तरह, दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 12,65,069 इकाई हो गई, जबकि जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 11,49,351 इकाई रहा था। इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर 41,487 इकाई पर पहुंच गई। वहीं वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 16 प्रतिशत बढ़कर 82,428 इकाई पर पहुंच गया। जनवरी, 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 70,853 इकाई रही थी। 

ट्रैक्टर बिक्री में अच्छी तेजी दर्ज की गई 

इसी तरह ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने आठ प्रतिशत बढ़कर 73,156 इकाई हो गई। जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 67,764 इकाई रहा था। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि जनवरी में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी है, लेकिन यह कोविड-पूर्व यानी जनवरी, 2020 की तुलना में अब भी आठ प्रतिशत कम है। कारोबारी परिदृश्य पर सिंघानिया ने कहा कि चीन में कारखाना गतिविधियां एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही हैं, ऐसे में कलपुर्जों और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की स्थिति में सुधार की उम्मीद है। इससे वाहनों की आपूर्ति बेहतर होगी और प्रतीक्षा की अवधि घटेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement