Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आधार कार्ड में सिर्फ इतनी बार करा सकते हैं बदलाव, यूआईडीएआई के ये नियम जानना है बेहद जरूरी

आधार कार्ड में सिर्फ इतनी बार करा सकते हैं बदलाव, यूआईडीएआई के ये नियम जानना है बेहद जरूरी

आज भा जानिए कि यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार कार्ड में आप कितनी बार बदलाव करा सकते हैं।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 07, 2019 13:33 IST
Aadhaar card- India TV Paisa

Aadhaar card

नई दिल्ली। सरकारी दस्तावेजों की लिस्ट में शामिल आधार कार्ड की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लगभग बिना आधार कार्ड के आपके कई काम अटक सकते हैं या सीधे शब्दों में कहा जाए तो बिना आधार कार्ड के या गलत आधार कार्ड के आपको मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। यूआईडीएआई ने व्यक्तिगत विवरण में बदलाव के नियम बदल दिए हैं। आज हम आपको आधार कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप आखिर आधार कार्ड में कितनी बार बदलाव करा सकते हैं। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड (Aadhaar card) धारकों के लिए आधार नियमों में संशोधन के लिए कुछ समय पहले ही एक विशेष अधिसूचना जारी की है। अगर संसोधन के बाद आपको आधार में अपनी जानकारी अपडेट करनी है तो नियमों को जानना बहुत जरूरी है। यूआईडीएआई ने हाल ही में आधार कार्ड में नाम, जेंडर यानी लिंग और जन्मतिथि का विवरण अपडेट करने की सीमा तय की है। जन्मतिथि अपडेट करने पर पहले से ही बंदिश थी, इसे सिर्फ एक बार ही अपडेट कर सकते हैं।

बिना किसी भी दस्तावेज के आप अपने आधार कार्ड में इन पांच डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर, फोटो, जेंडर यानी लिंग, बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट और आंखों का स्कैन) ईमेल आईडी शामिल है। बता दें कि आधार कार्ड में जन्मतिथि और जेंडर यानि लिंग में केवल एक बार ही अपडेट कराया जा सकता है। वहीं पते, फोन नंबर और ईमेल आईडी में कितनी भी बार बदलाव कराया जा सकता है। इसके लिए लोगों को निर्धारित फीस चुकानी होगी।  

यूआईडीएआई की अधिसूचना के मुताबिक, आधार कार्ड में नाम में सिर्फ दो ही बार अपडेट कराया जा सकता है। 

जन्मतिथि अपडेट करने के नियम काफी सख्त हैं। आधार में सिर्फ एक बार ही जन्मतिथि को बदला जा सकता है। इसमें आधार नामांकन के वक्त दर्ज की गई जन्मतिथि में तीन साल की अधिकतम रेंज (प्लस या माइनस) के साथ ही बदलाव की अनुमति है। उदाहरण के लिए 1983 में जन्म लेने वाला व्यक्ति केवल 1980 और अधिकतम 1986 के साल तक तिथि में बदलाव करा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के पास नामांकन के समय जन्मतिथि के लिए प्रमाणित डॉक्यूमेंट नहीं है तो यूआईडीएआई में जन्मतिथि 'घोषित' या 'अनुमानित' लिखी जाएगी।

Aadhaar

Aadhaar

यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार कार्ड में लिंग को लेकर सिर्फ एक बार ही अपडेट किया जा सकता है। 

आधार कार्ड में इन तीनों को अपडेट करने की सीमा के बाद भी अगर कोई अपना नाम, लिंग या जन्मतिथि अपडेट कराना चाहता है तो उसे एक्सेप्शन हैंडलिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड होल्डर को यूआईडीएआई के रिजनल ऑफिस में आवेदन करना होगा। 

जानिए क्या है एक्सेप्शन हैंडलिंग प्रोसेस?

अगर आधार कार्डधारक के नाम, जन्मतिथि और लिंग को तय सीमा से ज्यादा बार अपडेट किया जाना है तो आवेदक को आधार एनरोलमेंट सेंटर (सुविधा केंद्र) पर जाना होगा। आवेदक को यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को ई-मेल से सूचित करना होगा कि किस चीज के लिए उसने अपडेट किया है और क्यों? ई-मेल इसलिए भेजना जरूरी है कि इसे अपडेट को स्वीकार करने का अनुरोध माना जाएगा। ईमेल help@uidai.gov.in पर भेजना होगा।

इसके लिए देने होंगे 50 रुपए

यूआईडीएआई ने दोहराया है कि आधार नामांकन मुफ्त है और कार्ड बनवाने के लिए किसी भी एजेंट या ऑपरेटर को कोई शुल्क नहीं देना है। जबकि आधार डेटा जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग आदि में कोई भी बदलाव करने के लिए, कार्डधारकों को 50 रुपए का शुल्क देना होगा। बता दें कि आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, लेकिन पते में बदलाव के अलावा किसी भी डिटेल को अपडेट करने के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। यूआईडीएआई की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके भी आप आधार संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement