Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल सर्दियों में जबरदस्‍त बढ़ा पर्यटन, देश में गोवा और मनाली तो विदेश में थाइलैंड और दुबई हुए लोकप्रिय

इस साल सर्दियों में जबरदस्‍त बढ़ा पर्यटन, देश में गोवा और मनाली तो विदेश में थाइलैंड और दुबई हुए लोकप्रिय

बेहतरीन मौसम तथा इसके साथ ही स्कूलों में छुट्टियों की वजह से सर्दी के मौसम में इस साल पर्यटन में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिल रहा है।

Manish Mishra
Published : Dec 18, 2016 02:52 pm IST, Updated : Dec 18, 2016 04:19 pm IST
#HolidaySeason : इस साल सर्दियों में जबरदस्‍त बढ़ा पर्यटन, देश में गोवा और मनाली तो विदेश में थाइलैंड और दुबई हुए लोकप्रिय- India TV Paisa
#HolidaySeason : इस साल सर्दियों में जबरदस्‍त बढ़ा पर्यटन, देश में गोवा और मनाली तो विदेश में थाइलैंड और दुबई हुए लोकप्रिय

मुंबई। बेहतरीन मौसम तथा इसके साथ ही स्कूलों में छुट्टियों की वजह से सर्दी के मौसम में इस साल पर्यटन में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिल रहा है। ट्रैवल वेबसाइट MakeMyTrip के अनुसार, इस साल क्रिसमस और नए साल पर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पर्यटन के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या में करीब 34 प्रतिशत का इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई Flipkart की बिग शॉपिंग डेज सेल, iPhone 6 पर मिल रहा है 6,000 रुपए का डिस्‍काउंट

MakeMyTrip के मुख्य कारोबार अधिकारी (अवकाश) रंजीत ओक ने कहा

सर्दियों का पर्यटन भारत में इस साल 34 प्रतिशत बढ़ेगा। घरेलू पर्यटन में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की तुलना में चार गुना का इजाफा होगा।

तस्‍वीरों में देखिए भारत के कुछ खतरनाक लेकिन खूबसूरत एयरपोर्ट्स

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए साल की तुलना में क्रिसमस पर छुट्टियां मनाने के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या अधिक रहेगी। क्रिसमस की छुट्टियों के लिए बुकिंग जहां 59 प्रतिशत है, वहीं नए साल के लिए यह 41 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 22 दिनों में अकेले हैदराबाद में बिका 8000 किलो सोना, लोगों ने 2700 करोड़ रुपए की खरीदारी की

देश में गोवा तो विदेश में थाइलैंड है लोकप्रिय

  • भारत में गोवा पर्यटन के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है।
  • इसके बाद राजस्थान और मनाली का नंबर आता है।
  • वहीं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के लिए लोगों की पसंद थाइलैंड, दुबई और सिंगापुर हैं।
  • इनके बाद इंडोनेशिया के बाली तथा मलेशिया के क्वालालंपुर का नंबर आता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement