Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दूसरी तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 25.5 प्रतिशत कम रहा, पहली तिमाही के मुकाबले सुधार: सूत्र

दूसरी तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 25.5 प्रतिशत कम रहा, पहली तिमाही के मुकाबले सुधार: सूत्र

जून में खत्म हुई तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 76 प्रतिशत गिरकर 11,714 करोड़ रुपये रह गया था। कंपनियों ने अग्रिम कर में केवल 1,29,619.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो साल भर पहले की तुलना में 27.3 प्रतिशत कम है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 17, 2020 21:16 IST
एडवांस टैक्स कलेक्शन...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

एडवांस टैक्स कलेक्शन में 25 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 25.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,59,057 करोड़ रुपये रहा है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, पहली तिमाही की तुलना में अग्रम कर संग्रह की स्थिति में सुधार आया है। जून में खत्म हुई तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 76 प्रतिशत गिरकर 11,714 करोड़ रुपये रह गया था। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लगाये गये कठोर लॉकडाउन के कारण यह स्थिति बनी थी। एक साल पहले 15 सितंबर 2019 तक की अवधि के दौरान कुल अग्रिम कर संग्रह 2,12,889 करोड़ रुपये रहा था, यह राशि भी इससे पिछले साल के 3,70,652 करोड़ रुपये से काफी कम रही थी।

मुंबई क्षेत्र के एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कुल अग्रिम कर संग्रह 25.5 प्रतिशत गिरकर 1,59,057 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 2,12,889 करोड़ रुपये रहा था। इनमें से कंपनियों ने अग्रिम कर में केवल 1,29,619.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो साल भर पहले की तुलना में 27.3 प्रतिशत कम है। इस दौरान व्यक्तिगत आयकर संग्रह साल भर पहले के 34,632.9 करोड़ रुपये से 15 प्रतिशत कम होकर 29,437.5 करोड़ रुपये रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें महज 5.6 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह साल भर पहले के 1,46,792.4 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 1,38,605.2 करोड़ रुपये रहा है।’’ इससे पहले जून 2020 को समाप्त तिमाही में अग्रिम कॉरपोरेट कर संग्रह 79 प्रतिशत घटकर 8,286 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2019 की इसी तिमाही में 39,405 करोड़ रुपये रहा था। अधिकारी ने कहा कि पहली तिमाही में अग्रिम व्यक्तिगत आयकर संग्रह 64 प्रतिशत घटकर 3,428 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,512 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement