Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरटेल ने मुनाफा घटने के बादवजूद जियो को दी कड़ी टक्‍कर, एक साल में जोड़े 3 करोड़ से अधिक ग्राहक

एयरटेल ने मुनाफा घटने के बादवजूद जियो को दी कड़ी टक्‍कर, एक साल में जोड़े 3 करोड़ से अधिक ग्राहक

दबाव और जबरदस्‍त प्रतिस्‍पर्धा के बीच एयरटेल पिछले एक साल के दौरान 3 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ने में सफल रही है। मार्च 2017 में एयरटेल के ग्राहकों की संख्‍या 27.36 करोड़ थी जो मार्च 2018 तक बढ़करकर 30.41 करोड़ हो गई है।

Reported by: Manish Mishra
Published : April 25, 2018 10:23 IST
Airtel Customer Base- India TV Paisa

Airtel Customer Base

 

नई दिल्‍ली। इस सच्‍चाई से इनकार नहीं किया जा सकता कि रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्‍टर में आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों पर दबाव बढ़ा है। जीएसएम ऑपरेटर्स के मुनाफे में जियो के कारण कमी आई है। हालांकि, इस दबाव और जबरदस्‍त प्रतिस्‍पर्धा के बीच एयरटेल पिछले एक साल के दौरान 3 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ने में सफल रही है। मार्च 2017 में एयरटेल के ग्राहकों की संख्‍या 27.36 करोड़ थी जो मार्च 2018 तक बढ़करकर 30.41 करोड़ हो गई है।

DTH सर्विस के मामले में भी एयरटेल ने ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बढ़ाई है। मार्च 2017 में जहां एयरटेल की डिजिटल टीवी सर्विस के ग्राहकों की संख्‍या 1.28 करोड़ वहीं मार्च 2018 में यह बढ़ कर 1.41 करोड़ हो गई।

हालांकि, चौथी तिमाही में एयरटेल को हुआ मुनाफा 15 साल के दौरान किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे कम है। 31 मार्च 2018 को समाप्‍त वित्‍त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 77.79 प्रतिशत घटकर 82.90 करोड़ रुपए रह गया है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में एयरटेल को 373.40 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं वित्‍त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में भी कंपनी ने 305.80 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement