Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन, जापान, कोरिया से आने वाले टीडीआई पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, सरकार कर रही है विचार

चीन, जापान, कोरिया से आने वाले टीडीआई पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, सरकार कर रही है विचार

भारत टीडीआई के सस्ते आयात से घरेलू उत्पादकों को बचाने के लिए इस पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकता है। टीडीआई का उपयोग फोम बनाने में किया जाता है।

Abhishek Shrivastava
Published : Apr 07, 2017 05:34 pm IST, Updated : Apr 07, 2017 05:34 pm IST
चीन, जापान, कोरिया से आने वाले टीडीआई पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, सरकार कर रही है विचार- India TV Paisa
चीन, जापान, कोरिया से आने वाले टीडीआई पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क, सरकार कर रही है विचार

नई दिल्ली। भारत टीडीआई के सस्ते आयात से घरेलू उत्पादकों को बचाने के लिए इस पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकता है। टीडीआई का उपयोग फोम बनाने में किया जाता है और चीन, जापान तथा कोरिया से इसका सस्ता आयात किया जा रहा है।

गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने टोलुएन डाई-आइसोकाइनेट (टीडीआई) के आयात की डंपिंग रोधी जांच कराने को लेकर डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क (डीजीएडी) के समक्ष आवेदन दिया था। डीजीएडी ने प्रारंभिक जांच में पाया कि इन तीन देशों से निर्यात किए जाने वाला रसायन का मूल्य सामान्य भाव से कम है, जिससे घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहे हैं।

प्राधिकरण ने घरेलू उद्योग के हितों की रक्षा के लिए अस्थायी तौर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है। डीजीएडी ने 0.14 डॉलर से 0.4 डॉलर प्रति किलो तक शुल्क लगाने का सुझाव दिया है। इन देशों से रसायन का आयात 2012 में 30,097 टन था, जो 2015 में बढ़कर 32,115 टन हो गया।

डीजीएडी शुल्क की सिफारिश करता है, जबकि वित्त मंत्रालय इसे लगाता है। टीडीआई का उपयोग कुछ खास प्रकार के फोम, कुशन, खेल में उपयोग होने वाले बचाव वाले पैड आदि बनाने में किया जाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement