Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Yes Bank में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा बंधन बैंक

Yes Bank में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा बंधन बैंक

एसबीआई यस बैंक में 7250 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 14, 2020 13:03 IST
Bandhan Bank- India TV Paisa

Bandhan Bank

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का बंधन बैंक संकट से घिरे यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। शुक्रवार को देर रात बंधन बैंक ने जानकारी दी कि बोर्ड ने यस बैंक में 300 करोड़ रुपये निवेश के लिए मंजूरी दे दी है। बैंक के मुताबिक वह यस बैंक में 30 करोड़ शेयर खरीदेगा। ऐलान के साथ ही बंधन बैंक यस बैंक में निवेश करने वाले निजी बैंकों की लंबी लिस्ट में शामिल हो गया है। अब तक एसबीआई और बंधन बैंक के अलावा 4 अन्य निजी बैंक और एचएफसी ने यस बैंक में करीब 11 हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है।    

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी यस बैंक में 1000-1000 करोड़ कीमत की हिस्सेदारी खरीदेंगे। वहीं एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपये में 60 करोड़ और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपये में 50 करोड़ शेयर खरीदेगा। एसबीआई पहले ही बैंक में 7250 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान कर चुका है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement