Sunday, May 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार और नियामक की कॉल ड्रॉप पर नजर, देश में लगाए गए एक लाख नए टावर: प्रसाद

सरकार और नियामक की कॉल ड्रॉप पर नजर, देश में लगाए गए एक लाख नए टावर: प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि देश में कॉल ड्रॉप की स्थिति पर दूरसंचार विभाग (डीओटी) और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नजर है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: May 31, 2016 11:14 IST
सरकार और नियामक की कॉल ड्रॉप पर नजर, देश में लगाए गए एक लाख नए टावर: प्रसाद- India TV Paisa
सरकार और नियामक की कॉल ड्रॉप पर नजर, देश में लगाए गए एक लाख नए टावर: प्रसाद

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि देश में कॉल ड्रॉप की स्थिति पर दूरसंचार विभाग (डीओटी) और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नजर है। उन्होंने संवाददाताओं को अपने मंत्रालय के पिछले दो साल के प्रदर्शन का ब्योरा देते हुए कहा, “डीओटी और ट्राई इसे गंभीरता से देख रहे हैं। देश में करीब एक लाख नए साइट (दूरसंचार टावर) लगाए गए हैं, जिसमें से 6,000 दिल्ली में ही हैं।” प्रसाद ने कहा, “गुणवत्ता संबंधी मुद्दे पर ट्राई फैसला लेगा।”

दो-तीन महीने में होगी सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी

ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को आदेश दिया था कि कॉल ड्रॉप के लिए वह ग्राहकों को मुआवजा दे, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में खारिज कर दिया। सरकार ने हालांकि मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया है कि सेवा की गुणवत्ता बेहतर की जाएगी। प्रसाद ने यह भी बताया कि देश में अगले दो-तीन महीने में अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। इस नीलामी से सरकार को 5,60,000 करोड़ रुपये (83 अरब डॉलर) की आय होने का अनुमान है।

कॉल ड्रॉप को छुपाने वाली टेक्नोलॉजी की होगी जांच

प्रसाद ने दूरसंचार विभाग को मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा कॉल ड्रॉप को छुपाने वाली टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की जांच का निर्देश दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा, मैंने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मैं दूरसंचार विभाग के साथ ट्राई को भी निर्देश दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें। प्रयोगकर्ता के किसी खराब नेटवर्क क्षेत्र में जाने पर कॉल स्वत: कट जाती है। मौजूदा नियामकीय व्यवस्था के तहत यह कॉल ड्रॉप की श्रेणी में आती है।

ह भी पढ़ें: Call Drops: टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को दे रही हैं धोखा, खराब सर्विस पर पर्दा डालने के लिए नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल

ह भी पढ़ें: Weak Signal: कॉल ड्रॉप होने पर उपभोक्ताओं को नहीं मिलेंगे पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने ट्राई के आदेश को किया खारिज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement