Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार CPSE ETF की छठी किस्‍त 18 जुलाई को करेगी जारी, लक्ष्‍य है 10,000 करोड़ रुपए जुटाने का

सरकार CPSE ETF की छठी किस्‍त 18 जुलाई को करेगी जारी, लक्ष्‍य है 10,000 करोड़ रुपए जुटाने का

अधिकारी ने कहा कि एंकर निवेशकों के लिए निर्गम 18 जुलाई और अन्य निवेशकों के लिए 19 जुलाई को आएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 10, 2019 15:27 IST
Govt to launch 6th tranche of CPSE ETF on July 18, to raise up to Rs 10,000 cr- India TV Paisa
Photo:CPSE ETF

Govt to launch 6th tranche of CPSE ETF on July 18, to raise up to Rs 10,000 cr

नई दिल्ली। सरकार केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएएसई) के ईटीएफ की छठी किस्त से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसे 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 11 केंद्रीय लोक उपक्रमों के शेयरों को शामिल किया गया है।  ये सीपीएसई ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन हैं। 

अधिकारी ने कहा कि अनुवर्ती कोष पेशकश (एफएफओ) छह का निर्गम आकार 8,000 करोड़ रुपए होगा। इसमें अधिक बोली आने पर 2,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अभिदान रखने का विकल्प रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि एंकर निवेशकों के लिए निर्गम 18 जुलाई और अन्य निवेशकों के लिए 19 जुलाई को आएगा। 

इससे पहले सीपीएसई ईटीएफ की पांच किस्तों के जरिये सरकार पहले ही 38,500 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। पहली किस्त मार्च 2014 में आई थी। इसके जरिये 3,000 करोड़ रुपए जुटाए गए। दूसरी किस्त जनवरी 2017 में, तीसरी मार्च 2017 में, चौथी नवंबर 2018 में और पांचवीं किस्त मार्च 2019 में आई।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 85,000 करोड़ रुपए था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement